विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

अफगानी प्लेयर से भिड़े हार्दिक पंड्या, उंगली दिखाकर लगाई फटकार, देखकर फैन्स का भी फूटा गुस्सा, Video

Hardik Pandya Vs Rahmanullah Gurbaz: विजय शंकर (Vijay Shankar) के तूफानी अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Points Tanle) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया.

अफगानी प्लेयर से भिड़े हार्दिक पंड्या, उंगली दिखाकर लगाई फटकार, देखकर फैन्स का भी फूटा गुस्सा, Video
हार्दिक पंड्या का फिर से दिखा गुस्सा वाला अंदाज

Hardik Pandya Vs Rahmanullah Gurbaz: विजय शंकर (Vijay Shankar) के तूफानी अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Points Tanle) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. इस मैच में जहां विजय शंकर ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी.  दरअसल, केकेआर के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने केवल 39 गेंद पर 81 रन की तूफानी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. गुरबाज ने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए. एक ओर जहां गुरबाज ने अपनी पारी से दिल जीता तो वहीं मैच के दौरान उनकी और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या से बहस भी होती दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए जा रहे होते हैं तो उन्हें गुरबाज रोकते हुए कुछ कहते हैं. जिसे सुनने के बाद हार्दिक  रनअप पर लौटते हुए उन्हें एटीट्यूड से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. जिस अंदाज में हार्दिक उन्हें एटीट्यूड दिखाकर बात कर रहे हैं, वह अंदाज फैन्स को पंसद नहीं आया और सोशल मीडिया पर हार्दिक के इस एटीट्यूड पर खुद के रिएक्शन दे रहे हैं. 

वैसे, जब गुरबाज को उनके ही देश के स्पिनर नूर अहमद ने आउट किया तो हार्दिक अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज को शाबाशी देते हुए भी नजर आए थे. 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के सामने 180 रन का लक्ष्य था. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाकर उसे ठोस शुरुआत दी. इसके बाद विजय शंकर ने अपना जलवा दिखाया तथा 24 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने इस बीच डेविड मिलर (18 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 39 गेंदों पर 87 रन की अटूट साझेदारी की जिससे गुजरात ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. (भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: