विज्ञापन

MS Dhoni: IPL के इतिहास में अमर हो गए धोनी, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

MS Dhoni, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 30th Match: एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

MS Dhoni: IPL के इतिहास में अमर हो गए धोनी, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
MS Dhoni

MS Dhoni, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 30th Match: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला बीते 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां चेन्नई की टीम आखिरी ओवरों में एमएस धोनी के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान माही ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल के इतिहास में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी की मौजूदा उम्र 43 साल और 282 दिन है. 

लखनऊ में दिखा धोनी का विस्फोट 

बात करें पिछले मुकाबले में धोनी के प्रदर्शन के बारे में तो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का देखने को मिला. 

धोनी का आईपीएल करियर 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक कुल 271 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 236 पारियों में 39.22 की औसत से वह 5373 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 84 रनों की है. आईपीएल में धोनी के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को अबतक 373 चौके और 260 छक्के देखने को मिले हैं.

आईपीएल में 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

43 साल और 280 दिन - एमएस धोनी - बनाम एलएसजी - लखनऊ - 2025

42 साल और 208 दिन - प्रवीण तांबे - बनाम केकेआर - अहमदाबाद - 2014

42 साल और 198 दिन - प्रवीण तांबे - बनाम आरसीबी - अबू धाबी - 2014

यह भी पढ़ें- LSG vs CSK: लखनऊ पर जीत में धोनी ने रच दिया इतिहास, 17 साल में पहले खिलाड़ी बने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: