विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

वाराणसी गैंगरेप केस: PM मोदी की सख्ती के बाद बड़े पुलिस अफसर पर गिरी गाज, DCP ऑफिस से हटाए गए

पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे के समय तीन बड़े अफसरों से एयरपोर्ट पर ही गैंगरेप मामले की जांच का पूरा अपडेट लिया था और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब बड़े पुलिस अफसर पर गाज गिरी है.

वाराणसी गैंगरेप मामले में पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज.
वाराणसी:

वाराणसी में पिछले दिनों 19 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप (Varanasi Gangrape) मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. सोमवार देर रात  DCP वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया. डीसीपी मीणा को डीजीपी ऑफिस अटैच कर दिया गया है. माना जा रहा है कि शुरुआती जांच में उनके यहां से लापरवाही हुई है. बता दें कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) गैंगरेप मामले में जांच को लेकर लगातार पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. 11 अप्रैल को जब वह वाराणसी दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्होंने गैंगरेप मामले में की गई कार्रवाई को लेकर पूरा अपडेट लिया था.

गैंगरेप मामले मे ंबड़ा एक्शन, DCP हटाए गए

पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर काशी के मंडल कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से पूछा था कि मामले में कार्रवाई कहां तक पहुंची. इसके साथ ही उन्होंने अफसरों से कहा था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अब मामले में एक्शन शुरू हो गया है. DCP वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है.

 6 दिन तक 23 लोगों ने किया गैंगरेप

बता दें कि वाराणसी में एक लड़की के साथ 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 23 लोगों के गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया था. इसे लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद 13 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी गैंगरेप केस को लेकर पीएम ने सीनियर अफ़सरों से पूछताछ की थी. 

PM मोदी ने अफसरों से लिया था जांच का अपडेट

 पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. उस दौरान एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने काशी के तीन बड़े अफसरों से बातचीत कर गैंगरेप केस का अपडेट लिया था. पीएम ने उनसे पूछा था कि इस मामले में कार्रवाई कहां तक पहुंची. उन्होंने मामले में सख्त निर्देश भी अफसरों को दिए थे. जिसके बाद बड़े पुलिस अधिकारी पर एक्शन हुआ है. माना जा रहा है कि ये पीएम मोदी की सख्ती का ही असर है कि लापरवाही मामले में  DCP वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com