Duleep Trophy semi-final: दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में नार्थ जोन की टीम को साउथ जोन की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की. बता दें कि इस मैच में एक ऐसी घटना घटी है जिसने एक बार फिर स्पिरिट ऑफ क्रिकेट, यानी खेल भावना को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ दिन पहले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के स्टंपिंग विवाद ने विश्व क्रिकेट में भूचाल लाकर खड़ा कर दिया था और खेल भावना की मर्यादा को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. अब भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में भी खेल भावना को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.
दरअसल, हुआ ये कि मैच के आखिरी दिन साउथ जोन की टीम को फाइनल में जाने केलिए 219 रनों की दरकार था. अगर मैच ड्रा रहता तो नोर्थ जोन की टीम फाइनल में पहुंच जाती. दरअसल, पहली पारी के आधार पर नोर्थ जोन ने 3 रन की बढ़त बनाई थी. ऐसे में नियम के अनुसार यदि मैच ड्रा रहती तो पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता और फिर नोर्थ जोन की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती.
On North's time wasting tactics, South Zone captain Hanuma Vihari says he would have done done the same thing if he was in their position. All part of the game, it is understandable, says Vihari. @sportstarweb #DuleepTrophy pic.twitter.com/pYI1hUlf0E
— Ashwin Achal (@AshwinAchal) July 8, 2023
ऐसे में इस मौके को सफल करने की कोशिश में नोर्थ जोन की टीम ने एक चाल चली जिसकी अब आलोचना हो रही है. इस बात से अवगत नोर्थ जोन की टीम ने रणनीति चली और मैदान पर समय बर्बाद करने की चाल शुरू कर दी. जिसके कारण ही नोर्थ जोन की टीम ने आखिरी के 5.5 ओवर की गेंदबाजी 53 मिनट में पूरी की. लेकिन नोर्थ जोन की इस रणनीति पर साई किशोन ने पारी फेर दिया. साई किशोन (R Sai Kishore) ने शानदार बल्लेबाजी कर आखिरी में टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.
इस मैच के बाद नोर्थ जोन की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए. दरअसल, भारत के पूर्व खिलाड़ी डोड्डा गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नॉर्थ जोन के "खेल-विरोधी" व्यवहार की आलोचना की और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग की और लिखा है कि भविष्य में ऐसी रणनीतियां न अपनाई जाएं.
Well done guys. A great win finally despite North Zone's time-wasting tactics. Hopefully going forward the men at the helm take measures to curb the unsportsmaship behaviour #DuleepTrophy
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) July 8, 2023
पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट में लिखा, "अच्छी तरह से किया दोस्तों, नोर्थ जोन की समय बर्बाद करने वाली रणनीति के बावजूद आखिरकार एक शानदार जीत..उम्मीद है कि आगे चलकर शीर्ष पर बैठे लोग गैर-खेल भावना वाले व्यवहार को रोकने के लिए कदम उठाएंगे." बता दें कि अब फाइनल में साउथ जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं