
Vaibhav Suryavanshi : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस युवा खिलाड़ी के लिए आईपीएल (IPL) काफी अहम होने वाला है. राहुल द्रविड़ की निगरानी में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अब उनका एक अभ्यास सत्र का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह युवा बल्लेबाज धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभ्यास सत्र में उनके शॉट को देखकर साथी खिलाड़ी भी हैरान हैं. साथी खिलाड़ियों के रिएक्शन को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस बार के आईपीएल में कुछ कमाल होने वाला है.
𝘋𝘩𝘰𝘰𝘮 𝘋𝘩𝘢𝘥𝘢𝘬𝘢 in training with Vaibhav 💪🔥 pic.twitter.com/hvBVO5lN2F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में वैभव को राजस्थान ने एक करोड़ 10 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ 62 गेंदों पर 104 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था और यूथ क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बैटर बने थे. अपनी कम उम्र के बावजूद वैभव ने बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में 42 गेंदों पर 71 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी. वैभव भारत की ओर से सबसे कम उम्र के लिस्ट ए अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
क्या राजस्थान के प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका
वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध एक ट्रायल के बाद हासिल किया, ट्रायल में दबाव की स्थिति में तीन छक्के लगाए और टीम के कोचिंग स्टाफ़ को प्रभावित करने में सफल रहे थे. अब ये देखना है कि यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के सलामी बल्लेबाज़ और टीम में अनुभवी मध्य-क्रम विकल्पों के बाद क्या, वैभव राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाते हैं. हालांकि शुरुआती मैचों में इसकी संभावना कम दिख रही है.
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं