ENG vs IND: लीड्स टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड तेज गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. यही नहीं भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 7 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार बने. कोहली को एंडरसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली ने एक फिर बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिससे गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बटलर के दस्ताने में कैद हो गई. कोहली टेस्ट में करीब 2 साल से शतक नहीं बना पाए हैं. 21 रन के स्कोर पर कोहली आउट हुए. जब विराट आउट होकर निराशा भरे चाल से पवेलियन की ओर जा रहे थे तो इंग्लैंड टीम के फैन क्लब बार्मी-आर्मी (Barmy Army) ने जमकर इसका मजा लिया.
Video: मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड फैन ने फेंकी गेंद, भारतीय गेंदबाज ने ऐसा इशारा कर दिया करारा जवाब
दरअसल जैसे-जैसे कोहली पवेलियन की ओर जा रहे थे वैसे-वैसे बार्मी-आर्मी (Barmy Army) के सदस्य हाथ हिलाकर भारतीय कप्तान की ओर देखकर बाय-बाय का इशारा कर रहे थे. इसके अलावा चीयरियो विराट (Cheerio Virat) का नारा देकर भारतीय कप्तान को चिढ़ाते हुए भी नजर आए.
Cheerio Virat
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 25, 2021
Jimmy has 3 in the first hour #ENGvIND pic.twitter.com/OSM9jBe4DS
बार्मी आर्मी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है. चीयरियों विराट जिमी ने पहले ही घंटे में 3 हासिल कर लिया है.
IND vs ENG: दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी, ऋषभ पंत ने किया खुलासा
बता दें कि भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर सिमट गई. रोहित शर्मा ने 19 और रहाणे ने 18 रन की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर तनीक देर भी नहीं रूक पाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए और पहले ही घंटे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं