विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 26, 2021

IND vs ENG: दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी, ऋषभ पंत ने किया खुलासा

ENG vs IND 3rd tsest: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी

Read Time: 3 mins
IND vs ENG: दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी, ऋषभ पंत ने किया खुलासा
पंत का खुलासा, सिराज पर फेंकी गई थी गेंद

ENG vs IND 3rd tsest: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी. टीवी कैमरों में दिखाया गया था कि भारतीय कप्तान विराट (Virat Kohli) उस समय सीमा रेखा पर खड़े सिराज को उस वस्तु को बाहर फेंकने के लिये कह रहे हैं। दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बारे में जब पंत से पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि तब क्या हुआ था. पंत ने कहा, ‘‘मुझे लगता (दर्शकों में से) किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी इसलिए वह (कोहली) नाराज थे. आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन क्षेत्ररक्षकों पर चीजें न फेंके, मेरा मानना है कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है.''

गावस्कर ने विराट को बैटिंग समस्या दूर करने को दी इस लीजेंड को तुरंत फोन करने की सलाह

सिराज ने लार्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को इस साल के शुरू में सिडनी में आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी अपशब्द कहे थे जिसके कारण कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी सीमा रेखा के करीब शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके गये थे. उस समय केएल राहुल वहां पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और कोहली उस घटना से भी नाराज थे.

Eng vs Ind 3rd Test: नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के बारें में की यह टिप्पणी, तो नाखुश गावस्कर ने सुनायी खरी-खरी

बता दें कि हेडिंग्ले में भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर आउट हो गई. लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहली पारी में 120 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. पहले दिन के खेल खत्म तक इंग्लैंड के पास 42 रन की बढ़त है. भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं.

रोहित 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रहाणे ने 18 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है और केवल 7 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 विकेट लिए. रॉबिन्सन और सैम कुरेन के खाते में 2-2 विकेट आए हैं. इस समय क्रीज पर रॉरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर नाबाद हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ambati Rayudu big prediction on royal challengers bangalore vs Rajasthan royals IPL 2024 eliminator round match said rcb win vs rr
IND vs ENG: दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी, ऋषभ पंत ने किया खुलासा
RR vs PBKS: Exact same happened what was feared about Yashavi Jaisal in match against Punjab
Next Article
RR vs PBKS: Exact same happened what was feared about Yashavi Jaisal in match against Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;