विज्ञापन
This Article is From May 14, 2023

'It's Magic' क्रुणाल पंड्या का चमत्कार, मार्करम- फिलिप्स हुए कंफ्यूज, मिस्ट्री गेंद का बने शिकार, Video

Krunal Pandya IPL: केएल राहुल के न होने पर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में क्रुणाल ने अपनी रहस्यमयी गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को खूब  परेशान किया

'It's Magic' क्रुणाल पंड्या का चमत्कार, मार्करम- फिलिप्स हुए कंफ्यूज, मिस्ट्री गेंद का बने शिकार, Video
मिस्ट्री गेंद का कमाल, पंड्या ने उड़ाए होश

Krunal Pandya IPL: केएल राहुल के न होने पर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में क्रुणाल ने अपनी रहस्यमयी गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को खूब  परेशान किया. क्रुणाल ने एडन मार्क्रम और ग्लेन फिलिप्स को जिस अंदाज में आउट किया, उसकी तारीफ हो रही है. हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल ने  मार्क्रम को स्टंप आउट किया तो वहीं दूसरी गेंद पर फिलिप्स को बोल्ड कर दिया. लगातार 2 गेंद पर क्रुणाल ने दोनों बल्लेबाजों को पेविलयन की राह दिखाई.

मार्क्रम फिरकी में उलझ गए
हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम (Aiden Markram)  फिरकी में उलझ गए. क्रुणाल ने अपनी मिस्टी गेंद पर मार्क्रम को छकाया. हुआ ये कि एडन मार्क्रम स्पिनर क्रुणाल की गेंद को लेग साइड में खेलकर रन चुराना चाहते थे. लेकिन क्रुणाल की गेंद पिच पर टप्पा खाते ही अपनी दिशा बदल लेती है, जिससे एडन के बल्ले का संपर्क गेंद से नही हो पाता है. दरअसल, मार्क्रम तेजी से रन लेने की सोच के साथ शॉट खेलने की कोशिश की थी, जिसके कारण वो अपने क्रीज से काफी बाहर आ गए थे. जिसके कारण विकेटकीपर ने बड़े आसानी के साथ एडन मार्क्रम को स्टंप आउट कर दिया.

फिलिप्स हुए कंफ्यूज

दूसरी ओर फिलिप्स (Glenn Phillips) भी पंड्या की रहस्य भरी फिरकी को भांपने में असफल रहे और बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया पर दोनों गेंद की तारीफ हो रही है. मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड होने के बाद फिलिप्स के चेहरे पर जो भाव थे, वो देखने लायक थी.

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 182 रन बनाये. लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ  के लिए प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाये. निकोल्स पूरन 13 गेंद में 44 रन पर नाबाद रहे जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद में 40 रन का योगदान दिया.

--- ये भी पढ़ें ---

* "पंजाब से हारकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर, अगला मुकाबला फिर पंजाब से
* VIDEO: "यह गलती नहीं, बल्कि ब्लडंर है', इरफान ने बताया क्यों जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद

उथल-पुथल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: