
Rohit Sharm Shardul Thakur: न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर भारतीय टीम अब वनडे में नंबर वन टीम बन गई. इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने कीवी टीम को 90 रन से हरा दिया और सीरीज को 3-0 से जीत लिया. तीसरे वनडे में जहां रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गजब की गेंदबाजी कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम कर लिया. दरअसल, शार्दुल ने गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट लिए लेकिन उनके तीनों विकेट काफी अहम थे, यही कारण था कि उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिलाफ से नवाजा गया.
Planning behind Tom Latham's wicket 🤔
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Discussions with captain @ImRo45, vice-captain @hardikpandya7 & @imVkohli 👌
An ODI series clean sweep 👏@imShard - Player of the Match from the 3⃣rd #INDvNZ ODI - sums up #TeamIndia's win in Indore 👍 👍@mastercardindia pic.twitter.com/aksvwWPRj6
बता दें कि भले ही शार्दुल ने गजब की गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली, जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharm) ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ बहस करते हुए भी दिखे, जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, हुआ ये कि अपनी गेंदबाजी के दौरान शार्दुल लेंथ से भटक गए थे और फील्ड के मुताबित गेंदबाजी करने से चूक गए थे. शार्दुल ने कॉनवे के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकी जिससे रोहित तिलमिला गए और तुरंत उनसे जाकर बात की और उन्हें ऐसी गेंद फेंकने से मना किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित उन्हें बैटर के आगें गेंद करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं लेकिन जिस अंदाज में हिट मैन उन्हें समझा रहे थे वह यकीनन चौंकाने वाला था.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 24, 2023
हालांकि शार्दुल ने डेरिल मिशेल, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज को आउट कर मैच का पासा पलट कर कर दिया था. मैच में लैथम ने शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन भारत से मैच बचा नहीं पाए थे.
ये भी पढ़े-
IND vs NZ: रोहित शर्मा का तूफानी शतक, 3 साल बाद वनडे सेंचुरी लगाकर की पोंटिंग की बराबरी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं