विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

Video: क्यों रवि बिश्नोई को नहीं दिया गया रन आउट, हर्षल पटेल ने तो चालाकी दिखा दी थी, लेकिन 'किस्मत कनेक्शन' ने ऐसे बदला मैच

RCB vs LSG Harshal Patel's run-out appeal: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ! एक बार फिर साबित हो गया. केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर के आखिरी 5 गेंद पर छक्का लगाकर चमत्कार किया था तो वहीं इसके अगले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ एक ऐसा चमत्कार हुआ,

Video: क्यों रवि बिश्नोई को नहीं दिया गया रन आउट, हर्षल पटेल ने तो चालाकी दिखा दी थी, लेकिन 'किस्मत कनेक्शन' ने ऐसे बदला मैच
ast over thriller ipl, आखिरी ओवर का रोमांच

RCB vs LSG Harshal Patel's run-out appeal: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ! एक बार फिर साबित हो गया. केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर के आखिरी 5 गेंद पर छक्का लगाकर चमत्कार किया था तो वहीं इसके अगले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कि मैच में लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 5 रन की दरकार था. लखनऊ के पास मैच जीतने का मौका था लेकिन आखिरी ओवर करने आए हर्षल पटेल के लिए बेंगलोर के लिए मौका बना दिया. 

आखिरी ओवर में का रोमांच (last over thriller ipl)
आखिरी ओवर करने के लिए हर्षल (Harshal Patel) आए और सामने जयदेव उनादकट थे. पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया और स्ट्राइक मार्क वुड को थमा दी. दूसरी गेंद पर हर्षल  ने यॉर्कर गेंद पर वुड को बोल्ड कर कमाल कर दिया. आरसीबी के फैन्स झूमने लग गए. यह आईपीएल में हर्षल का 100वां विकेट था. अब लखनऊ को जीत के लिए 4 रन की दरकार थी, 4 गेंद पर ..

यहां से मैच बेंगलोर की ओर मुड़ता हुआ नजर आ रहा था. अब क्रीज पर रवि बिश्नोई बैटिंग करने आए. तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने 2 रन ले लिए और मैच का पाला एक बार फिर लखनऊ की ओर झुका दिया. फिर चौथी गेंद पर बिश्नोई ने एक रन लेकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. अब यहां से मैच का रोमांच बढ़ गया था. फैन्स के मन में सुपर ओवर की चाह हिलोरे मारने लगी थी. तब पांचवीं पर उनादकट आउट हो गए. इसके बाद फिर हर कोई हैरान था.फैन्स की सांसे रूक गई थी. दोनों टीमों के खिलाड़ी की भी सांसे अटक सी गई थी. 

अब लखनऊ को आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी और स्कोर बराबरी पर था. सुपर ओवर होने की उम्मीद दिखाई दे रही थी. लेकिन कहते हैं न अगर किस्मत साथ हो तो खराब काम भी अच्छा बन जाता है. ऐसा ही कुछ लखनऊ के साथ हुआ. 

'मांकडिंग' करने से चूके हर्षल पटेल
आखिरी गेंद करने से पहले कप्तान फाफ और गेंदबाज के बीच बातचीत हुई. इसके बाद हर्षल गेंदबाजी करने के लिए गए. नॉन स्ट्राइक पर बिश्नोई थे, तो वहीं स्ट्राइक पर आवेश खान थे. ऐसे में हर्षल ने चालाकी दिखाई और बिश्नोई को मांकडिंग करने की कोशिश की लेकिन पहली कोशिश में वो गेंद को स्टंप पर मारने से चूक गए, जिसके बाद उन्होंने दूसरी कोशिश में थ्रो करके बिश्नोई को रन आउट करने की कोशिश की, गेंद स्टंप पर भी लगी लेकिन आउट की अपील को अंपायर ने नकार दिया. ऐसा होने के बाद आरसीबी के फैन्स हैरान था कि आखिर में बिश्नोई के लिए अंपायर थर्ड अंपायर के पास क्यों नहीं गए. 

गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा कर लिया था, इसलिए बिश्नोई रन आउट नहीं हुए
बता दें कि  क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के 38.3.1.2 निमय के तहत अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दी है वो भी तब जब गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा कर लिया हो यानी गेंदबाज गेंद फेंकने के रिलीज पॉइंट तक पहुंच गया हो तो गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सकता.

दिनेश कार्तिक से हो गई चूक
वहीं, आखिरी गेंद आवेश खान खेलने से चूक गए और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के पास गई. लेकिन गेंद उनके हाथ में अच्छी तरह से नहीं आई, जिसके कारण विकेटकीपर थ्रो करने में लेट हो गया. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के पास मौका था एक रन पूरा करने का, इस ड्रामा के बाद लखनऊ ने 1 रन से मैच जीत लिया. जीत मिलते ही आवेश खान जोश में आ गए, उन्होंने अपना हेलमेट फेंक दिया. बिश्नोई ने भी जोशिले अंदाज में इसका जश्न मनाया. फैन्स को एक और मैच में रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका मिला. 

Nicholas Pooran ने धागा खोल दिया

मैच में (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants, 15th Match) मार्कस स्टोयनिस ने 30 गेंद पर 65 रन तो वहीं पूरन ने 19 गेंद पर 62 रन बनाकर लखनऊ को जीत के दरवाजे पर पहुंचाया. मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग की थी. कोहली ने 61 और फाफ ने 79 रन बनाए, मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली, जिसके दम पर बेंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए. वहीं लखनऊ ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर मैच को 1 विकेट से जीत लिया.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: