
मंगलवार (27 मई) को आईपीएल 2025 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक-दूसरे को फ्लाइंग किस किया. दोनों के बीच का यह प्यारा सा पल अब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कोहली और आरसीबी को प्लेऑफ से पहले सपोर्ट देने के लिए स्टैंड में थीं. आरसीबी ने एलएसजी पर छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, विराट कोहली अपने साथियों के साथ टहल रहे थे. जब उन्होंने भीड़ के बीच अनुष्का को देखा तो वे रुक गए और उन्हें फ्लाइंग किस किया. अनुष्का ने भी जवाब दिया और उन्हें फ्लाइंग किस किया, जो आईपीएल 2025 के उनके सबसे प्यारे पलों में से एक बन गया.
उन्होंने प्लेऑफ से पहले बड़ी जीत हासिल करने के लिए टीम की सराहना की. इसके साथ ही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पहुंच गई है. एक फैन्स ने वीडियो को एक्स पर कैप्शन के साथ शेयर किया, "रियल लवर बॉय! #विरुष्का (sic)."
Real Lover Boy! #virushka pic.twitter.com/e9eDSYHZrj
— TANYA SINGHANIA (@tanya_singhania) May 27, 2025
23 मई को अनुष्का और विराट ने अयोध्या के राम मंदिर और हनुमान गढ़ी का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, युगल ने हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की. हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने उनके दर्शन और पूजा पाठ की विधि करवाई.
अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए चल रहे आईपीएल में अक्सर शामिल होती रही हैं. 2017 में शादी करने वाले इस कपल के दो बच्चे हैं, वामिका और अकाय. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा सिनेमा की दुनिया से दूर रही हैं. हालांकि 'चकदा एक्सप्रेस' से उनकी वापसी होने वाली थी, लेकिन कई कारणों से यह फिल्म रुकी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं