
India vs Australia, 3rd Test: इंदौर टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 109 रन पर आउट हो गई थी. जिसके बाद पहले दिन का जब खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. कंगारू की टीम के पास इस समय 47 रन की बढ़त है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जडेजा (Ravindra jadeja) की फिरकी ने कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया. इंदौर में जडेजा ने पिच की सहायता से बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पाई. खासकर मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) को जिस अंदाज में बोल्ड किया वह अनोखी थी. दरअसल, इंदौर की पिच का माहौल ऐसा था कि 6 में से एक गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद काफी नीचे रह जाती थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बज जाती थी. लाबुशाने के साथ भी ऐसा ही हुआ.
WATCH - @imjadeja sneaks one through Marnus Labuschagne's defence 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Live - https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/H1bijSuLDJ
जडेजा की गेंद पिच पर टप्पा खाती है और काफी नीचे रहते हुए सीधे बल्लेबाज के स्टंप को भेद देती है. लाबुशाने बैकफुट पर जाकर गेंद को डिफेंस करने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद को ऊंचाई नहीं मिलती है जिससे वो बोल्ड हो जाते हैं. आउट होने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई देती है. यही नहीं आउट होने के बाद जब वो पवेलियन पहुंचते हैं तो लैपटॉप पर खुद के आउट होने वाले वीडियो को देखते हुए नजर आते हैं.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 1, 2023
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के पहली पारी के 109 रन के जवाब में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 60 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं