विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

Watch: सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की

PM Narendra Modi Sachin Tendulkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को वाराणसी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. पीएम मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र  वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए गए थे

Watch: सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की
सचिन ने PM को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की

PM Narendra Modi Sachin Tendulkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को वाराणसी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. पीएम मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र  वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए गए थे. इस खास समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री मौजूद थे.  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा था कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा.

वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा. स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी.

PICS: क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी महादेव की झलक, पीएम मोदी वाराणसी को देंगे खास तोहफा

"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि उसने स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा. समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है. कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com