सचिन ने PM को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की
PM Narendra Modi Sachin Tendulkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को वाराणसी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. पीएम मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए गए थे. इस खास समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री मौजूद थे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा था कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा.