अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच, देखकर बीवी भी चहक उठी- Video

Virat Kohli catch Anushka Sharma reaction: दिल्ली के खिलाफ मैच में आरसीबी को 16 रनों से जीत मिली, आरसीबी के लिए जीत के हीरो दिेनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रहे जिन्होंने केवल 34 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेली

अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच, देखकर बीवी भी चहक उठी- Video

अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच

खास बातें

  • विराट कोहली ने पंत का लिया चौंकाने वाला कैच
  • कोहली के कैच को देखकर अनुष्का शर्मा भी चहक उठी
  • दिल्ली के लिए बजी खतरे की घंटी

Virat Kohli catch Anushka Sharma reaction: दिल्ली के खिलाफ मैच में आरसीबी को 16 रनों से जीत मिली, आरसीबी के लिए जीत के हीरो दिेनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रहे जिन्होंने केवल 34 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेली. इसके अलावा मैक्सवेल ने 34 गेंद पर 55 रन बनाए. भले ही दिल्ली के खिलाफ मैच में कोहली (Virat kohli) बल्ले से कमाल नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कमाल का कैच लपकर फैन्स को हिला कर रख दिया. इतना ही नहीं स्टेडियम में मैच देखने आई अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी कोहली के इस कमाल के कैच को देखकर अपनी खुशी छुपा नहीं पाई. कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें


दरअसल पंत का विकेट उस समय गिरा जब दिल्ली की टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. ऋषभ तेज पारी खेलने की शुरूआत ही कर रहे थे कि सिराज की गेंद पर पंत एक्स्ट्रा कवर पर कोहली के द्वारा लपक लिए गए. विराट ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच लपका. दिल्ली की पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद जो सिराज ने बल्लेबाज के पकड़ से काफी बाहर फेंकी थी, उसपर दिल्ली के कप्तान ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद को मारने की कोशिश में गेंद एक्स्ट्रा कवर के ऊपर की ओर गई, जहां कोहली तैनात था. विराट ने अपनी ओर गेंद आता देख सही टाइमिंग के साथ हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से हवा में लटकते हुए कैच कर लिया.  IPL 2022 Points Table Update: मुुंबई- दिल्ली को हराकर लखनऊ और RCB ने किया उलटफेर, बदल गया पूरा समीकरण

कोहली के इस कैच को देखकर पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नाम से गुंज उठा.  इसके अलावा स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा भी कैच को देखकर इसपर रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाई. वहीं, कैच लेने के बाद कोहली ने बीवी की ओर विक्ट्री साइन का इशारा कर इसका जश्न भी मनाया. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. कोहली इस मैच में एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और केवल 12 रन बना सके. ललित यादव ने शानदार थ्रो पर विराट को रन आउट किया था.  MI vs LSG: केएल राहुल ने शतक के साथ बनाए रिकॉर्ड, लेकिन कोहली या यह रिकॉर्ड है "विराट चैलेंज"