जिस केएल राहुल के दर्शन देखने को पूरा क्रिकेट जगत बेताब था, वो दर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को मुंबई के खिलाफ हो ही गए. यूं तो राहुल को फॉर्म पिछले मैचों में ही मिल गयी थी, लेकिन वह जमकर आउट हो जा रहे थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ कोई गलत शॉट नहीं. कोई उतावलापन नहीं और बैटिंग पिच और खराब बॉलिंग को दोनों हाथों से भुनाया केएल राहुल ने और खेल डाली 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से ऐसी पारी, जो तमाम फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी. और इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने कुछ रिकॉर्ड भी बना दिए.
VIDEO: केएल राहुल ने क्या रिकॉर्ड बनाए, यह जानिए. और बाकी अहम जानकारी के लिए YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब कीजिए
यह भी पढ़ें: 'हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था', KKR छोड़कर गए खिलाड़ियों ने बोला अपनी पुरानी टीम पर धावा
इस शतक के साथ ही केएल राहुल आईपीएल में ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो शतक शतक बनाए हैं. उनसे पहले यह कारनामा गेल ने पंजाब, विराट ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ, डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ बनाए हैं. मतलब यह कि राहुल ऐसा करने वाले अब आईपीएल में सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे केएल का यह आईपीएल में कुल तीसरा शतक रहा
वहीं, बतौर कप्तान आईपीएल में यह केएल राहुल की दूसरी सेंचुरी है. और वह ऐसा करने वाले विराट के बाद दूसरे कप्तान हैं और विराट का रिकॉर्ड केएल राहुल के लिए बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन उनकी क्षमता को देखते हुए यह असंभव नहीं है. विराट ने आईपीएल में बतौर कप्तान पांच शतक जड़े हैं और विराट को पछाड़ने के लिए केएल को तीन शतक और बनाने होंगे. और वहीं गेल के छह शतकों को पछाड़ने बतौर कप्तान विराट के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें चार सेंचुरी और जड़नी होंगी.
यह भी पढ़ें: बटलर के खेल भावना को देखकर हैरान रह गए युवराज, बोले- दूसरों को उनसे सीख लेनी चाहिए'- Video
लेकिन विराट को पछाड़ने से पहले केएल को शेन वॉटसन (4) और डेविड वॉर्नर (4) को भी पीछे छोड़ना होगा. और जैसा रूप राहुल ने दिखाया है, उसे देखते हुए अगर इसी संस्करण में केएल इनकी बराबरी कर लेते हैं या पीछे छोड़ देते हैं, तो हैरानी की बात बिल्कुल भी नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं