विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video

IPL 2022 Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2022 के 27वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया

कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video
कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर

IPL 2022 Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2022 के 27वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बेंगलोर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. दिल्ली के खिलाफ मैच में एक बार फिर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का जलवा देखने को मिला और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. कार्तिक ने 34 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इतना ही नहीं छठे विकेट के लिए शाहबाज अहमद के साथ 97 रन की साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. कार्तिक और शाहबाज ने मिलकर टीम के स्कोर को 92/5 से 189/5 तक ले गए.  MI vs LSG: केएल राहुल ने शतक के साथ बनाए रिकॉर्ड, लेकिन कोहली या यह रिकॉर्ड है "विराट चैलेंज"

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

कार्तिक ने धोया बांग्लादेशी गेंदबाज को
दिनेश कार्तिक का बांग्लादेशी गेंदबाज के साथ साथ खास रिश्ता है. इस मैच में उन्होंने दिल्ली के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)  के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की और हर गेंद पर रन बनाए. खासकर 18वें ओवर में कार्तिक ने रनों की बारिश की और रहमान के ओवर के सभी गेंद पर बाउंड्री बटोरने में सफल रहे. इस ओवर में कार्तिक ने 28 रन बटोरे, जिसमें पहली तीन गेंद पर 4 और फिर चौथी औऱ पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर ओवर में 28 रन बना लिए. इतना ही नहीं इस ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक ऐसा शॉट मारा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले-यह टीम हर मैच में मजबूत हो रही है जरूर PLAYOFFS में पहुंचेगी

दिनेश ने उल्टा होकर स्लिप के ऊपर से थर्ड मैन की तरफ चौका जमाया. इस शॉट को देखकर दिल्ली के कप्तान पंत के भी होश उड़ गए तो फिर गेंदबाज का क्या हाल हुआ होगा, यह कहना मुश्किल है. बता दें कि रहमान ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 48 रन दिए. IPL 2022: दीपक के लिए यह वरदान बना बीसीसीआई का यह फैसला, पेसर को मिलेगी नीलामी की लगभग पूरी रकम

आपको याद हो निदास ट्रॉफी 2018 के फाइनल में कार्तिक ने रूबेल हुसैन के एक ओवर में 22 रन ठोके थे और टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में एक बार फिर फैन्स कार्तिक का वो पुराना अंदाज याद आया. 

बता दें कि शाहबाज और कार्तिक के बीच छठे विकेट के लिए हुई 97 रन की पार्टनरशिप आईपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. वैसे, आईपीएल में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड रायुडू और पोलार्ड के नाम हैं. दोनों ने साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 122 रन की साझेदारी थी. उस समय रायुडू मुंबई इंडियंस की टीम में थे. इसके अलावा डेविड गसी और साहा ने साल 2008 में पंजाब के खिलाफ मैच में छठे विकेट के लिए 104 बटोरे थे.  कहीं पुणे वॉरीयर्स के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की तरफ तो नहीं चल पड़ी है MI, रोहित एंड कंपनी के पास अभी भी मौका

आईपीएल में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

122* रायुडू - के पोलार्ड MI Vs RCB 2012
104 डी हसी -  साहा केकेआर VS पीबीकेएस (Punjab Kings) 2008
97* शाहबाज अहमद - डी कार्तिक आरसीबी Vs डीसी 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com