
CWG 2022 Womens Cricket Competition: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम (England Women vs India Women, 1st Semi-Final) को 4 रन से हराकर पहली बार गेम्स के फाइनल में पहुंची है और अब टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 164 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकीं. इंग्लिश टीम को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 13 रन की दरकार थी लेकिन स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिला दी और गोल्ड मेडल मैच में पहुंचा दिया. मैच जीतने के बाद पूरा भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा, कप्तान हरमनप्रीत कौर की खुशी का ठिकाना न रहा. भारतीय महिला खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखी और साथ ही इस जीत का जश्म हर एक को गले लगाकर करती नजर आई. दूसरी ओर टीम के कोच रमेश पोवार भी काफी खुश नजर आए और भारतीय डकआउट में उनकी खुशी देखने लायक थी.
THE SUPERWOMEN OF INDIA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2022
Bring the GOLD, girls #BirminghamMeinJitegaHindustanHumara ????#SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega #B2022 #CWG2022 pic.twitter.com/RO8ry3QD3N
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम सोफी एक्लेस्टोन के अंतिम गेंद में छक्के के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस तरह हरमनप्रीत कौर की टीम ने लार्ड्स के मैदान पर 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया .
* अय्यर को टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाज ने दी बड़ी चुनौती, कौन जीतेगा बैक-अप बल्लेबाज की रेस
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
बल्लेबाजी में जहां स्मृति मंधाना की 32 गेंद में तीन छक्के और आठ चौके जड़ित 61 रन पारी देखने में जितनी लुभावनी लगी, उतनी ही राणा, दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट) और पूजा वस्त्राकर (तीन ओवर में 20 रन) की दबाव में की गयी गेंदबाजी दमदार रही जिसमें ‘लाइन एवं लेंथ' में कोई गलती नहीं हुई.
हरमनप्रीत ने शेफाली वर्मा से भी गेंदबाजी करायी जिन्होंने 16वें ओवर में घरेलू टीम को 15 रन दे दिये जिसके बाद मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में दिखने लगा था. लेकिन दीप्ति और राणा ने अगले क्रमश: 17वें और 18वें ओवर में केवल छह रन दिये. पूजा वस्त्राकर ने हालांकि 19वें ओवर में 13 रन लुटा दिये लेकिन मंधाना और तानिया भाटिया ने मिलकर खतरनाक दिख रही नैट स्किवर को रन आउट कराकर मैच का रूख ही बदल दिया. फिर राणा ने कम से कम पांच अच्छी गेंद फेंककर भारत के लिये महिला क्रिकेट के शुरूआती चरण में एक पदक पक्का कर दिया. (भाषा के साथ)
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं