विज्ञापन

सिंदूर का हिसाब, नारी शक्ति का जवाब... 6 महिलाओं ने बताया- कैसे पस्त होगा आतंक

बीजेपी की शाजिया इल्मी ने कहा- ऑपेशन सिंदूर का नाम उन महिलाओं के श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने पतियों को खोया है. हमारी सैन्य शक्ति इतनी प्रबल है कि वह इसका हिसाब जरूर लेगी.

पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसमें सबसे ज्यादा तकलीफ उन महिलाओं को हुईं, जिनकी नजरों के सामने उनके पति की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस आतंकी वारदात में 25 सैलानियों की हत्या कर दी गई थी. इन सभी लोगों की पत्नियों के माथे से सिंदूर पोछ गए. भारत ने इस कायराना हरकत का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिए. 

इसके बाद भारत ने एक बड़ा संदेश देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पूरे ऑपरेशन का आवाज बनाया. आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए NDTV ने अपने खास प्रोगाम 'मुकाबला' में अलग-अलग क्षेत्रों की 6 महिलाओं को बुलाया है. इन नारी शक्तियों ने बताया आतंक कैसे पस्त होगा?

भारत पाकिस्तान तनाव पर बात करने के लिए शुक्रवार को एनडीटीवी पर मौजूद 6 नारी शक्तियों में बीजेपी से शाजिया इल्मी, कांग्रेस से महिमा सिंह, रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर (रिटा.) नम्रता चांदी, कैप्टन (रिटा.) याशिका त्यागी, विंग कमांडर (रिटा.) गीतांजलि सिंह और एंकर के रूप में सिक्ता देव मौजूद रहीं. 

ऑपरेशन सिंदर महिलाओं को श्रद्धांजलि, जिन्होंने पतियों को खोयाः शाजिया इल्मी

इस प्रोग्राम में बीजेपी की शाजिया इल्मी ने कहा- ऑपेशन सिंदूर का नाम उन महिलाओं के श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने पतियों को खोया है. हमारी सैन्य शक्ति इतनी प्रबल है कि वह इसका हिसाब जरूर लेगी. मैं इस ऑपरेशन की आवाज बनी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को देखकर खुश होती हूं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हमारी सेना हर जंग में अपना लोहा मनवायाः महिमा सिंह

कांग्रेस की महिमा सिंह ने कहा-  हमने आतंकवाद का लोहा लिया है. हमारी सभी सेनाओं को हमारा सलाम है. विपक्ष ने पहले दिन से स्पष्ट कर दिया था कि हम सरकार के साथ खड़े हैं. 1971 की लड़ाई हो या कोई भी युद्ध हो हमारी सेना ने हर समय अपना इकबाल बुंलद को बुंलद किया है. उन्होंने कुछ टीवी चैनलों पर विपक्षी नेताओं को गद्दार लिखे जाने पर भी आपत्ति जताई.

जिसको जो भाषा समझ में आएगी, वैसे ही समझाना होगाः नम्रता चांदी

विंग कमांडर नम्रता चांदी ने कहा हमने शुरू नहीं किया. हमने केवल डिफेंस किया. हमने संयुक्त जांच की मांग की. लेकिन वो नहीं हुआ. पाकिस्तान ने जांच से सामने आए बातों को हमारे खिलाफ यूज किया. पहलगाम में जो कुछ हुआ उसने मजबूर कर दिया कि सिंदूर को चंडी रूप लेना पडे़गा. 

पाकिस्तान ने गुरुद्वारे पर हमला किया, वो कुछ और दिखाना चाहते है. हम यह समझ गए हैं कि जिनको जिस भाषा में समझ आती है, वहीं समझाएंगे. हम घुसकर आएंगे. हमारी लड़ाई आतंकियों के साथ है. पाकिस्तान के साथ नहीं है. लेकिन पाकिस्तान आतंक को पैदा करता है, इसलिए वो बीच में आता है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को खत्म करने तक हमे रुकना नहीं चाहिए. 

Latest and Breaking News on NDTV

आतंकवाद पर कार्रवाई की पाक की कोई मंशा नहींः गीतांजलि सिंह

विंग कमांडर गीतांजलि सिंह ने कहा कि हम जो पिछले 3 दिनों से देख रहे हैं, हमारा रिसपॉन्स आतंकवाद के खिलाफ था, जो पिछले रात को हुआ वो भी हम देख रहे हैं. पाकिस्तान हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की मंशा आतंकवाद पर कार्रवाई करने की नहीं है. 

पाकिस्तान की कार्रवाई हास्यास्पदः याशिका त्यागी

रिटायर कैप्टन याशिका त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान की जो कुछ हुआ वो हम सब को पता था. लेकिन मजे की बात यह है कि यह हास्यापद है. चीन के फुस्स बम की तरह. भारत का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा है. उनके पास कोई रणनीति नहीं है. उनके पास भी हथियार है. उनके चीन और अमेरिका के कई अत्याधुनिक हथियार है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com