भरतीय तेज गेंदबाद उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की धरती पर तहलका मचा रहे हैं. दरअसल लंदन रॉयल वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में उमेश ने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ के खिलाफ मैच में घातक गेंदबाजी की और इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया. मिडिलसेक्स ने अपने सोशल मीडिया पर उमेश की घातक गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी कमाल की गेंद बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा रही है. बता दें कि 7 अगस्त को खेले गए मैच में मिडिलसेक्स की टीम 9 विेकट से मैच जीतने में सफल रही.
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
पहले डरहम ने बल्लेबाजी की और 49.2 ओवर में 268 रन बनाए जिसमें उमेश ने कमाल की गेंदबाजी की और 9.2 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए. उमेश की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे डरहम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन जाते दिखे. अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश ने यॉर्कर से भी बैटर का शिकार किया. अपने 5 विकेट में 2 विकेट उमेश ने यॉर्कर पर बल्लेबाज को बोल्ड कर विकेट हासिल किए तो वहीं एक बल्लेबाज को उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान खुद ही कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई. इंग्लिश वातावरण में उमेश की गेंद हवा में तैरती नजर आ रही थी.
A special performance by @y_umesh yesterday as we picked up our first @RoyalLondonCup win of the summer
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) August 8, 2022
9⃣.2⃣ OVERS
0⃣ MAIDENS
3⃣3⃣ RUNS
5⃣ WICKETS#OneMiddlesex pic.twitter.com/a8zQEnSnEu
यही कारण रहा कि डरहम के एक के एक बल्लेबाज उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करने से कतराते नजर आए. बता दें कि उमेश के अलावा दूसरे गेंदबाज ल्यूक हॉलमैन ने अपने 10 ओवरों में चार विकेट चटकाए. वहीं, मिडिलसेक्स की टीम 1 विकेट खोकर लक्ष्य को 41.4 ओवर में हासिल करने में सफल हो गई. लेकिन हर तरफ सिर्फ और सिर्फ उमेश यादव की गेंदबाजी की चर्चा हो रही है.
बता दें कि हाल के समय में उमेश इंटरनेशनल क्रिकेट में छोटे फॉर्मट नहीं खेल पा रहे हैं. उमेश ने अपना आखिरी वनडे मैच 2018 को खेला था तो वहीं आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच 2019 को खेला था. लेकिन रॉयल लंदन कप में खतरनाक गेंदबाजी कर दिखा दिया है कि उनके अंदर छोटे फॉर्मेट में भी कमाल करने की काबिलियत बची हुई है.
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं