न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के दौरान नेट्स में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क से करने जा रहा है. आपको याद दिला दें कि इसी साल ये दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़े थे. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ये भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट है. इससे पहले टी20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
???????????????? ????????????????????-???????????? ????????????-???????????????? ?????????????????????????
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
???? That moment when #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid rolled his arm over in the nets. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/97YzcKJBq3
मैच से पहली शाम को जब ग्रीन पार्क में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. राहुल ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे. बीसीसीई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया था. कैप्शन में लिखा था-जब भारतीय हेड कोच नेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो.. वैसे राहुल द्रविड़ के नाम पांच अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. एक टेस्ट विकेट और चार वनडे विकेट. टेस्ट विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था.
कानपुर टेस्ट से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया साफ, ये बल्लेबाज करेगा डेब्यू
अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत ने इस मैच के लिए खासकर कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अजिंक्य रहाणे विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल भी मैच से ठीक एक दिन पहले चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं