विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

कानपुर टेस्ट से पहले नेट्स में खुद गेंदबाजी करते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़, देखिए VIDEO

राहुल द्रविड़ के नाम पांच अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. एक टेस्ट विकेट और चार वनडे विकेट. टेस्ट विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था. 

कानपुर टेस्ट से पहले नेट्स में खुद गेंदबाजी करते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़, देखिए VIDEO
ग्रीन पार्क में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान की गेंदबाजी
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के दौरान नेट्स में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क से करने जा रहा है. आपको याद दिला दें कि इसी साल ये दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  भिड़े थे. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ये भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट है. इससे पहले टी20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. 

भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल ने बनाया ये खास VIDEO, 8 साल के थे जब छोड़ दिया था देश

मैच से पहली शाम को जब  ग्रीन पार्क में टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. राहुल ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे. बीसीसीई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट  से ये वीडियो शेयर किया था. कैप्शन में लिखा था-जब भारतीय हेड कोच नेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो.. वैसे राहुल द्रविड़ के नाम पांच अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. एक टेस्ट विकेट और चार वनडे विकेट. टेस्ट विकेट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था. 

कानपुर टेस्ट से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया साफ, ये बल्लेबाज करेगा डेब्यू

अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत ने इस मैच के लिए खासकर कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अजिंक्य रहाणे विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल भी मैच से ठीक एक दिन पहले चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: