![गेंदबाज के सबसे अहम हथियार 'यॉर्कर' पर बेयरस्टो ने टांगों के बीच में से मारा शॉट, बॉलर अब करे तो करें क्या ? Video गेंदबाज के सबसे अहम हथियार 'यॉर्कर' पर बेयरस्टो ने टांगों के बीच में से मारा शॉट, बॉलर अब करे तो करें क्या ? Video](https://c.ndtvimg.com/2022-07/10tn00s_-----------------video_625x300_30_July_22.jpg?downsize=773:435)
England vs South Africa, 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 58 रन से शानदार जीत मिली, साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में रिले रोसौव ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. मैच में रिले रोसौव ने 55 गेंद पर तूफानी 96 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोसौव ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. रिले रोसौव की पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बना पाने में सफल रही थी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में केवल 149 रन ही बना सकी. भले ही इस मैच में इंग्लैंड को हार मिली लेकिन दिग्गज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए इस मैच को याद किया जाएगा.
दरअसल गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के दौरान परफेक्ट यॉर्कर पर विकेट निकालने की भरसक कोशिश करते रहते हैं लेकिन इस मैच में बेयरस्टो ने परफेक्ट यॉर्कर गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड शॉक में पड़ गया था.
यह भी पढ़ें:
* दिनेश कार्तिक ने गेंदबाज के उड़ाए होश, मारा ऐसा शॉट जिसने भी देखा पकड़ लिया सिर- Video
* INDvsWI 1st T20 : VIDEO में देखिए कैसे श्रेयस अय्यर ने हवा में उड़कर रोका SIX, मैदान तालियों से गूंज उठा
* ये आंकड़े द्रविड़ सहित कोचिंग स्टॉफ को डराने के लिए काफी हैं, टी20 विश्व कप से पहले खासा काम करना होगा
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
हुआ ये कि दिग्गज साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा की परफेक्ट यॉर्कर पर बेयरस्टो ने अपने टांगों के बीच से एक ऐसा अनोखा शॉट मारा जो सीधे चौके के लिए चली गई. बेयरस्टो खूद अपने इस शॉट से हैरान थे तो वहीं दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े लिविंग्स्टोन भी इस शॉट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
इसके अलावा साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक भी हैरानी से अपनी सिर को हिलाते दिखे तो वहीं बेयरस्टो मुस्कुराते हुए नजर आए. भले ही जॉनी केवल 30 रन ही बना सके और अपनी टीम को जीतनहीं दिला पाए लेकिन उनके द्वारा मारा गया शॉट पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करने के लिए काफी थी.
Outrageous
— England Cricket (@englandcricket) July 29, 2022
Marks out of 10, @NatSciver? pic.twitter.com/GQtz3rI8n7
इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्मी ने 3 विकेट और Andile Phehlukwayo को भी 3 विकेट मिला. 3 टी-20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं