
Deepti Sharma Run out: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 16 रनों से शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में हरा दिया. यह मैच काफी यादगार रहा. खासकर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami Farewell Match) के करियर का यह आखिरी मैच था, झूलन के फेयरवेल मैच में भारत को जीत मिली. मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और इंग्लैंड को हराने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिसने मैच का रोमांच सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया.
हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के दौरान दीप्ति ने इंग्लैंड की महिला बैटर चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. यह घटना 44वें ओवर में घटी. जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ी बैटर चार्ली डीन गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गईं थी. ऐसे में दीप्ति ने मौका पाकर गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर लगा दिया, जिससे चार्ली रन आउट हो गईं. हालांकि अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर की ओऱ भेजा था, लेकिन आखिर में चार्ली डीन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा और इस तरह से भारत यह मैचत 16 रन से जीतने में सफल रहा.
What's your take on this?
— Women's CricZone (@WomensCricZone) September 24, 2022
A: What Deepti did was spot on!
B: Hey mate, where is the spirit of the game?
C: Stay within the laws (crease) or get OUT!
Comment below!#ENGvIND | #DeeptiSharma | #ThankYouJhulan pic.twitter.com/CjWxr0xkiz
चार्ली डीन इंग्लैंड की ओर से आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुईं थी, ऐसे में डीन की आंखों में आंसू निकल पड़े थे. इससे पहले डीन औऱ फ्रेया डेविस ने मिलकर अच्छी साझेदारी करने में सफल हो गई थी, ऐसा लग रहा था कि मैच दोनों बैटर इंग्लैंड के लिए निकाल पाने में सफल रहेंगी लेकिन किस्मत भारत के साथ था औऱ आखिर में भारतीय महिला टीम यह मैच 16 रन से जीतने में सफल रही.
I find the debate of the Mankad really interesting. So many views from either side. I personally wouldn't like to win a match like that, also, very happy for others to feel differently https://t.co/BItCNJZqYB
— Stuart Broad (@StuartBroad8) September 24, 2022
Will never understand why players feel the need to do this. Is she stealing ground? pic.twitter.com/KJi1Rgzmdi
— James Anderson (@jimmy9) September 24, 2022
हालांकि इस रन आउट को देखकर इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेटर चौंक गए और ट्वीट कर इस तरह से रन आउट करने पर सवास खड़े किए. ब्रॉर्ड के अलावा जेम्स एंडरसन ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं