
MS Dhoni mastermind Video: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के अर्धशतक और दोनों के बीच तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रन से हराकर अंक तालिक में टॉप पर पहुंचा दिया. रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा. सुपरकिंग्स ने अंतिम आठ ओवर में 126 रन जुटाए. इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी.
मास्टरमाइंड धोनी
इस मैच में भी धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी और रणनीति का अनोखा नजारा देखने को मिला, दरअसल, जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनके 2 विकेट 2 ओवर के अंदर ही गिर गए थे. केकेआर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जगदीशन नारायण और सुनील नरेन की निभाई थी. सबसे पहले नरेन को आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया था. फिर दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने जगदीशन नारायण को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को दूसरा झटका दिया था.
लेकिन जिस तरह से जगदीशन को आउट किया गया, उसके पीछे धोनी की प्लानिंग का ही हाथ था. दरअसल, जैसे ही तुषार ने जगदीशन नारायण को थर्ड मैन पर जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया, वैसे ही गेंदबाज ने धोनी की ओर देखकर इशारा किया, तुषार ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया, उससे साफ हो गया कि धोनी की सूझबूझ के कारण ही जगदीशन आउट हुए. बता दें कि कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी इस ओर इशारा किया.
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 24, 2023
कमेंट्री के दौरान कार्तिक ने कहा, 'आउट करने के तुरंत बाद देशपांडे ने धोनी की तरफ देखा..इसका मतलब यही है कि धोनी ने रणनीति के तहत थर्ड मैन की ओर फील्डर को रखा था.' सोशल मीडिया पर तुषार के इस रिएक्शन को लेकर चर्चा हो रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं