
West Indies Vs India: भारतीय टीम 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बारबाडोस में जमकर अभ्यास किया है. बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बारबाडोस टीम के लोकल खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रैक्टिस भी किया है. वहीं, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस के खिलाड़ियों को तोहफे के तौर पर अपना बल्ला और शूज देते नजर आ रहे हैं. सिराज ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा कि, "वो हमें पिछले 2-3 दिनों सेअभ्यास करा रहे थे, उन्होंने हमारी बहुत मदद की, चाहे बाहर से गेंद लाना हो या नेट्स में हमें गेंदबाजी करना हो. इसलिए मैंने बल्ला, जूते उपहार में उन्हें दिए."
Kind gestures 👌
— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
Autographs ✍️
Selfies 🤳
Dressing room meets 🤝#TeamIndia make it special for the local players and fans in Barbados 🤗 #WIvIND pic.twitter.com/TaWmeqrNS6
इसके अलावा वीडियो में बारबाडोस के लोकल खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बात करके सलाह भी हासिल करते दिख रहे हैं और साथ ही कोहली और रोहित शर्मा के साथ फोटो लेते हुए नजर आए हैं. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
भारत की टी20 टीम इस प्रकार है :
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं