
Umesh Yadav Dinesh Karthik: ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के पहली पारी के 109 रन के जवाब में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 60 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए. बता दें कि भारत की पहली पारी के दौरान उमेश यादव ने 13 गेंद पर 17 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 1 चौके शामिल थे. उमेश की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 100 रनों को पार करने में सफल रही थी.
उमेश ने 2 छक्के लगाकर महफिल लूट ली थी. वहीं, कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने उमेश को लेकर भविष्यवाणी भी की थी, जो सही साबित हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, कमेंट्री के दौरान कार्तिक ने नाथन लियोन की गेंद पर उमेश 'मिड विकेट' पर छक्का मारेंगे या फिर आउट होंगे, इसको लेकर उन्होंने एक गेंद पहले ही भविष्यवाणी की थी. जो सही साबित हुई. उसके बाद कार्तिक का रिएक्शन देखने लायक था. कार्तिक ने अपने इंस्टा पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
वहीं, उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में 24 छक्के पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने भी अबतक अपने टेस्ट करियर में 24 छक्के उड़ाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं