Dinesh Karthik की भविष्यवाणी सच साबित हुई
Umesh Yadav Dinesh Karthik: ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के पहली पारी के 109 रन के जवाब में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 60 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए. बता दें कि भारत की पहली पारी के दौरान उमेश यादव ने 13 गेंद पर 17 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 1 चौके शामिल थे. उमेश की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 100 रनों को पार करने में सफल रही थी.