बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. मैच आखिरी ओवर तक गया और रोमांच का स्तर इतना था खिलाड़ी भी अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए. मैच के 19वें ओवर में जब आसिफ अली आउट हुए तो अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद मलिक जश्न मनाने के लिए बिलकुल आसिफ अली के नजदीक पहुंच गए.
Well played #Afghanistan .. No sportsman from #Pakistan team members. Just a shameless o'diotic act. #PAKvAFG #PakvsAfg #asifali pic.twitter.com/UM2qW5ymlg
— Dr. Md.Ali Jinnah (P.H.D) - Riyaz Anwar (@chalokashmir786) September 7, 2022
आसिफ अली को इस बात पर गुस्सा आ गया और फरीद अहमद मलिक की तरफ अपना बल्ला दिखाया, हालांकि कुछ देर बाद अंपायर और खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर लिया था लेकिन कुछ देर के लिए मैदान पर माहौल गरम हो गया था.
Ban #asifali or it is an insult to cricket #PAKvAFG pic.twitter.com/W94cbzv4TR
— One Step (@vehicles_unique) September 7, 2022
इससे पहले पाकिस्तान की इस जीत के बाद भारत एशिया कप से बाहर हो गया और पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच गई है.इससे पहले 50 रन से पहले पाकिस्तान 3 विकेट खो चुका था, लेकिन शादाब खान ने आकर कुछ बड़े शॉट खेले और पाकिस्तान मैच में वापस लेकर आए . अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने अभी तक घातक गेंदबाजी की है.मुजीब उर रहमान ने अपने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे.