विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

'सावधानी हटी दुर्घटना घटी', बल्लेबाज ने लगाया स्टाइलिश शॉट और साथी बैटर की रूठ गई किस्‍मत- Video

क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे कारनामें होते हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाते हैं. चाहे वो अद्भूत कैच को देखकर हो या फिर गेंदबाज की गेंदबाजी को देखकर. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बल्लेबाज ने अपने ही साथी बल्लेबाज को रन आउट कर दिया.

'सावधानी हटी दुर्घटना घटी', बल्लेबाज ने लगाया स्टाइलिश शॉट और साथी बैटर की रूठ गई किस्‍मत- Video
बल्लेबाज ने अपने ही साथी क्रिकेटर को किया रन आउट

क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे कारनामें होते हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाते हैं. चाहे वो अद्भूत कैच को देखकर हो या फिर गेंदबाज की गेंदबाजी को देखकर. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बल्लेबाज ने अपने ही साथी बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. लेकिन इसके पीछे गेंदबाज की चतुराई काम आई.  दरअसल रविवार को काउंटी चैंपियनशिप राउंड  डिवीजन 1 राउंड में हैम्पशायर (Hampshire v Yorkshire, County Championship Divison One) के तेज गेंदबाज कीथ बर्कर (Kieth Barker) ने यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया पर कर रहा है. 

BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

दरअसल यॉर्कशायर के बल्लेबाज जॉर्ज हिल ने गेंदबाज के खिलाफ स्टाइलिश स्टेट ड्राइव मारा लेकिन गेंदबाज कीथ ने बल्लेबाज द्वारा मारे गए शानदार शॉट के सामने हिम्ममत और चालाकी दिखाते हुए गेंद को पकड़ने के कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज फ्रेन की किस्मत रूठ गई.

पूर्व कोच ने बताया, तीसरे टी20 में दो बदलाव संभव, इन्हें मिले प्लेइंग XI में मौका

हुआ ये  कि जैसे ही गेंदबाज ने बल्लेबाज द्वारा मारे गए बेहतरीन स्टेट ड्राइक को हाथ से रोकने की कोशिश की गेंद बॉलर के हाथ से टकराते हुए नॉन स्ट्राइक स्टंप  पर जाकर लग गई, और इसके बाद जो हुआ उसने यह साबित कर दिया कि 'सावधानी हटने पर दुर्घटना कैसे घट सकती है.  

जो रूट ने कीवी गेंदबाज के उड़ाए होश, अचानक 'स्टांस' बदल कर लगा दिया छक्का- Video

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

गेंदबाज के हाथ से टकराकर आई गेंद सीधे नॉन स्ट्राइक स्टंप पर जाकर लगी और उस समय नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज अपने क्रीज से काफी आगे निकल गए थे. उनके पास समय रहते वापस क्रीज के अंदर आने का मौका  नहीं था. ऐसे में उन्हें रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. वहीं, गेंदबाज अपनी चतुराई का जश्न मनाते नजर आए. 

मैच की बात करें तो यॉर्कशायर ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 428 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद हैम्पशायर की टीम ने अपनी पारी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 225 रन बना लिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com