WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा

यह एक ऐसा रोचक किस्सा है, जो बमुश्किल ही आपने पहले कभी सुना होगा, लेकिन बात बहुत ही रुचिकर है

WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा

नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) के बीच कितनी ज्यादा घनिष्ठता रही है. दोनों कई साल तक खेले हैं. और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दोनों इस टीम की अहम कड़ी रहे. दोनों की घनिष्ठता कितनी है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि जब धोनी ने 15 अगस्त साल 2020 को संन्यास का ऐलान किया, तो कुछ घंटे बाद ही रैना ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. दोनों से जुड़े कई किस्से हैं और अक्सर सुरेश अलग-अलग मंचों पर माही से जुड़ी यादों को ताजा करते रहे हैं. वैसे एमएस जहां अभी भी सक्रिय हैं, तो वहीं रैना इन दिनों एक्सपर्ट की भूमिका में दिख रहे हैं. हाल ही में रैना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रैना ने साल 2010 में धोनी की शादी से जुड़ा एक किस्से का जिक्र किया है, जब उन्हें आमंत्रित किया गया था. रैना ने कहा कि धोनी ने फोन किया कि कहां हो, इस पर मैंने जवाब दिया कि हूं तो मैं लखनऊ में ही. इसके बाद धोनी ने कहा कि कह रहे हैं कि मेरी शादी है, देहरादून में आ जा. चुपचाप आना, किसी को बताना नहीं. मैं तेरा इंतजार कर रहा हूं. सुरेश ने कहा कि मैं सामान्य कपड़ों में गया था. फिर मैंने उनकी शादी में उनके ही कपड़े पहने.

IND vs SA: इस बल्लेबाज को मिली टेस्ट टीम में चोटिल गायकवाड़ की जगह, हर्षित राणा चार दिनी मैच से हुए बाहर

SA vs IND 1st Test: इन 2 फैसलों को लेकर पहले टेस्ट से पहले भारतीय प्रबंधन असमंजस में


बता दें कि धोनी ने साल 2010 में साक्षी सिंह रावत से इतने गोपनीय अंदाज में शादी की थी कि देश का मीडिया तक को भी हवा नहीं लगी. और जब तक हवा लगती, तब तक शादी हो चुकी थी. साल 2015 में दोनों को बिटिया हुई. हाल ही में जब क्रिकेट से रिटायर होने के बाद एमएस से आगे के प्लान के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने बहुत ही रुचिकर जवाब दिया था. धोनी ने कहा कि मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा. मैं अभी भी क्रिकट खेल रहा हूं. मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं. यह देखना बहुत ही रुचिकर होगा कि क्रिकेट से अलग होने के बाद मैं क्या करूंगा. निश्चित तौर पर मैं सेना के साथ और ज्यादा समय बिताना चाहता हूं क्योंकि पिछले कुछ सालों में मैंने ऐसा नहीं किया है.

वैसे यह फैन एकदम सही कह रहा है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसी कामना तो बहुत फैंस कर रहे हैं