विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

रोहित शर्मा ने पूरा किया 'keep it up' चैलेंज तो युवराज सिंह ने ली चुटकी, बोले- तुमसे बेहतर भज्जी ने किया..देखें Video

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक करने की चुनौती दी थी जिसे दोनों दिग्गजों ने पूरा कर लिया. वहीं, अब रोहित शर्मा ने भी इस चैलेंज को पूरा कर लिया है

रोहित शर्मा ने पूरा किया 'keep it up' चैलेंज तो युवराज सिंह ने ली चुटकी, बोले- तुमसे बेहतर भज्जी ने किया..देखें Video
रोहित शर्मा ने भी पूरा किया 'keep it up' चैलेंज

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक करने की चुनौती दी थी जिसे दोनों दिग्गजों ने पूरा कर लिया. वहीं, अब रोहित शर्मा ने भी इस चैलेंज को पूरा कर लिया है. रोहित ने ट्विटर पर चैलेंज पूरा करते हुए वीडियो शेयर किया. भारत के हिट मैन ने अब यह चैलेंज श्रेयस अय़्यर, रिषभ पंत और रहाणे को भी दिया है. बता दें कि रोहित ने बल्ले के हैंडल से गेंद मारकर यह चैंलेंज पूरा किया है. 2011 विश्व कप विजेता टीम के हीरो युवराज ने इससे पहले, एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "सचिन के लिए यह आसान होगा, रोहित भी शायद इसे आसानी से कर लेंगे, हरभजन के लिए ये काम मुश्किल होगा. अब जब रोहित ने यह चैलेंज कर दिया है तो युवी ने ट्वीट कर हिट मैन को शुक्रिया कहा और ये भी कहा कि भज्जी ने जिस तरह से चैंलेंज पूरा किया वो थोड़ा अलग था.

वहीं, सचिन ने आंखों पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को पूरा किया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में वो खुद को वायरस से बचाने के लिए घर पर रहने को लेकर युवी ने इस चैलेंज की शुरूआत की है. युवराज ने कहा था, "इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं खुद से यह प्रण कर चुका हू कि मैं COVID-19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा. वहीं, कुंबले ने भी इस चैलेंज को स्वीकार कर पूरा कर दिया है. कुंबले ने लक्ष्मण, सहवाग और केएल राहुल को इस चैलेंज को पूरा करने की चुनौती दी है.

भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: