इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) 2021 के फेज 2 की तैयारी के लिए सीएसके (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई पहुंच गए हैं. धोनी के साथ पत्नी साक्षी और बेटी जिवा भी चेन्नई आई हैं. बता दें कि पहले फेज में धोनी अकेले ही बायो बबल में शामिल हुए थे. इस बाह माही अपने परिवार के साथ आए हैं. आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में होगा. कोरोना के कारण आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था. आईपीएल 2021 का पहला फेज अप्रैल-मई के बीच भारत में खेला गया था. बता दें कि इस बार दूसरे फेज में पहला मैच मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच 19 सितंबर को खेला जाना है. फैन्स बेसर्बी से आईपीएल के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस बार आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इस बार के आईपीएल में सीएसके ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 मैच खेलकर 5 मैच जीतने में सफल रही है. उम्मीद है कि चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में सफल रहेगी. इसके अलावा टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है. दिल्ली की टीम आठ मैचों में 6 जीत हासिल कर नंबर वन पर बनी हुई है.
Thala dhoni landed in chennai#dhoni #MSDhoni #msdian pic.twitter.com/Bi9KvOZjpz
— Better call aravind (Remember the name) (@AravindCall) August 10, 2021
पिछले सीजन में सीएसके का फॉर्म खराब रहा था और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. धोनी का भी फॉर्म पिछले बार अच्छा नहीं रहा था. इस बार फैन्स माही से धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं. आईपीएल 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था.
BAN vs AUS: शाकिब अल हसन का तहलका, ऐसा परफॉर्मेंस कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरा किया अनोखा शतक
Some four your evening!#HomeSweetDen #WhistlePodu #Yellove ???? @robbieuthappa @sharmakarn03 pic.twitter.com/fdIXG0ezwu
— Chennai Super Kings - Mask P????du Whistle P????du! (@ChennaiIPL) August 9, 2021
आईपीएल के इस सीजन में सबसे बड़ी खुशखबरी विराट कोहली के लिए है. कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर हैं. आरसीबी पिछले कुछ सीजन से टूर्नामेंट में फ्लॉप रही है. लेकिन इस बार टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस कर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं