Bangladesh vs Australia, 5th T20I: पांचवें टी-20 में बांग्लादेश ने कमाल का परफॉर्मेंस कर ऑस्ट्रेलिया को ढाका में खेले गए मैच में 60 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की शानदार जीत में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 122 रन बनाए थे, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 62 रन पर आउट हो गई है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम 4-1 से टी-20 सीरीज जीतने में सफल रही. बांग्लादेश की इस शानदार जीत में शाकिब ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
First man to 1000 runs and 100 wickets
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 9, 2021
Tests: George Giffen (1896)
ODIs: Ian Botham (1985)
T20Is: Shakib Al Hasan (Today)
ऐसा करने वाले पहले स्पिनर
बांग्लादेश के शाकिब अल (Shakib Al Hasan) हसन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. शाकिब का यह 84वां टी-20 इंटरनेशनलम मैच था. 20 रन देकर 5 विकेट लेने उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मंस रहा है. शाकिब टी-20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी हैं. अपने टी-20 करियर में बांग्लादेश के इस दिग्गज के नमाम 381 विकेट दर्ज है.
टेस्ट में शाकिब ने 215 विकेट लिए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 277 विकेट लिए हैं. शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंड में से एक हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का निराशाजनक परफॉर्मेंस
चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 62 रन पर आउट हो गई. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया की धरती पर बतौर विदेशी टीम सबसे खराब परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में टीम ऑस्ट्रेलिया का यह परफॉर्मेंस यकीनन हैरान करने वाला है.
VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं