
18 Runs in 1 Ball: एक गेंद पर 18 रन कैसे बन सकते हैं. यह सोचना ही मूर्खता वाली होगी. लेकिन ऐसा हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. टी-20 क्रिकेट में 1 गेंद पर 18 रन बने हैं, यह घटना तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के दौरान घटी जब गेंदबाज की एक गेंद पर 18 रन बने. दरअसल, TNPL के दूसरे मैच में सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच मैच खेला गया. इस मैच में चेपॉक सुपर गिलीज की पारी के दौरान 20वां ओवर ऐसा था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. हुआ ये कि सालेम स्पार्टन्स की ओर से आखिरी ओवर करने के लिए खुद कप्तान अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar) आए. अभिषेक को क्या पता था कि उनके लिए 6 गेंद फेंकना किसी पहाड़ को चढ़ने के समान होगा.
रिंकू सिंह के बाद अब इस 'भारतीय मूल' के बैटर ने लगातार 5 गेंद पर लगाए 5 छक्के, मचाया गदर, Video
ऐसा था 20वां ओवर, आखिरी गेंद पर लुटा दिए 18 रन
अभिषेक ने जब पहली गेंद की तो स्ट्राइक पर उथिरसामी शसीदेव थे. पहली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन लिया. फिर स्ट्राइक पर संजय यादव थे. दूसरी गेंद पर संजय ने चौका लगा दिया. अब तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. चौथी गेंद पर संजय ने 1 रन लिया. पांचवीं गेंद नो बॉल रही. फिर अभिषेक की अगली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन ले लिया. अब आखिरी गेंद बाकी थी और स्ट्राइक पर संजय यादव थे.
आखिरी गेंद पर बने 18 रन (N N6 N2 Wd 6)
19.6- आखिरी नो बॉल=1 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल छ्क्का=7 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल, भागकर 2रन, कुल 3 रन
19.6- आखिरी गेंद वाइड-1 रन
19.6- आखिरी गेंद, छक्का= 6 रन
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
यानी आखिरी गेंद करने के लिए अभिषेक को 5 गेंद करने पड़े और कुल 18 रन लुटा दिए. बता दें कि अभिषेक भारत की ओर से एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वैसे, एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड इक्लिंट मैकॉय के नाम है. जिन्होंने साल 2012-13 के बिग बैश लीग सीजन में एक मैच के दौरान 1 गेंद पर 20 लुटा दिए थे. वहीं, इस मैच की बात करें तो Chepauk Super Gillies की टीम 52 रन से जीतने में सफल रही थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं