Gambhir Smiling video IPL: काइल मायर्स और मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शुक्रवार को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया. इस मैच में लखनऊ की जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कमेंटेटर यकीन नहीं कर पा रहे थे. दरअसल, मैच में लखनऊ की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा था. जिससे लखऊ सुपरजायंट्स टीम का डगआउट बेहद ही खुश था. वहीं, 18वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कमेंटेटर भी हंसने लगे. दरअसल, ऐसा कभी-कभी ही देखने को मिलता है, जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेहरे पर हंसी नजर आती है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान लखनऊ की शानदार परफॉर्मेंस को देखकर गंभीर भी अपनी हंसी नहीं छूपा पाए थे. गंभीर के रिएक्शन को लेकर कमेंटेटर (commentator) ने लाइव मैच में बात की और उनको हंसते हुए देखकर खुद भी हंसने लगे. इस वीडियो पर फैन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Cnt get enuf of gautam gambhir's reaction #lsgvspbks#LSGvPBKSpic.twitter.com/BLXbLnNKM0
— gαנαℓ (@Gajal_Dalmia) April 28, 2023
गौतम गंभीर हमेशा गंभीर ही नजर आते हैं. लेकिन इस मैच में गंभीर के चेहरे पर आई मुस्कान ने महफिल लूट ली है. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
Happy coach, happy team! Well played @LucknowIPL
— Original Post (@Ogpostmedia) April 28, 2023
.#PBKSvLSG #IPL2023 #PunjabKings#ShikharDhawan #KLRahul #IPLinHindi#TATAIPL #LucknowSuperGiants #gautamgambhir #jiteshsharma #rcb263 #ViratKohli𓃵 #MSDhoni
.pic.twitter.com/GvUnKZe1uL
लखनऊ की जीत ने आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) की रेस काफी दिलचस्प बना दी है. दरअसल, आईपीएल 2023 के 38वें मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में मौजूद 4 टीमों के अंक 10 हैं. जिससे प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में बने रहने की रेस काफी दिलचस्प बन गई है.
मैच की बात करें तो मायर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली जिसके दम पर लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाये. आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. अथर्व तायडे ने 36 गेंद में 66 रन बनाये जो आईपीएल (IPL) में उनका पहला अर्धशतक है.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं