
Stuart Broad: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 49 रन से जीतकर सीरीज बराबरी कर ली. यह टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था. अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉर्ड ने आखिरी विकेट के तौर पर एलेक्स कैरी (Alex Carey) को आउट किया. जिस गेंद पर कैरी को ब्रॉर्ड ने आउट किया, वह गेंद ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर की आखिरी गेंद भी साबित हुई. इस तरह से ब्रॉर्ड ने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करके अपने टेस्ट करियर का शानदार अंत किया. बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉर्ड ने 4 विकेट हासिल किए, पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए. एक ओर जहां ब्रॉर्ड ने आखिरी विकेट के तौर पर कैरी को आउट किया तो वहीं इससे पहले उन्होंने टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी आउट किया था. लेकिन मर्फी को आउट करने से पहले ब्रॉर्ड ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है.
क्यों बेन स्टोक्स के कैच लेने के बाद भी स्टीव स्मिथ को 'NOT OUT' करार दिया गया, ICC ने किया खुलासा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 91वें ओवर की पांचवी गेंद करने के बाद ब्रॉर्ड ने नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप पर लगे बेल्स को पलट दिया और फिर गेंदबाजी करने के लिए गए. ब्रॉर्ड के लिए यह 'ट्रिक' फिर से काम कर गई और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने टॉड मर्फी को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया.
I guess swopping the bails trick works #ENGvsAUS #Ashes #Broad #Cricket pic.twitter.com/s2HC6nxZAB
— Paul Adams (@PaulAdams39) July 31, 2023
Change of bails, change of luck, again 🤯@StuartBroad8 gets #ToddMurphy to edge one to Jonny Bairstow 🔥#SonySportsNetwork #ENGvAUS #TheAshes #Ashes2023 #RivalsForever pic.twitter.com/fcVmHdBvRr
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 31, 2023
बता दें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भी ब्रॉर्ड ने लाबुशेन के आउट होने से पहले स्टंप के बेल्स पर हाथ लगाकर बेल्स की अदला-बदली की थी. जिसके तुरंत बाद लाबुशेन को मार्क वुड ने स्लिप में कैच आउट कर दिया था.
In 20 years' time village cricketers searching for a wicket will still be swapping the bails over and trying to ‘do a Broad.' If that's not sporting immortality, I don't know what is. Thanks for everything @StuartBroad8 🏏 pic.twitter.com/UoNM7U2uSt
— Jason Keen (@Jason_Keen) July 31, 2023
अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी ब्रॉर्ड ने वही 'ट्रिक' अपनाई और इस बार उन्होंने टॉड मर्फी को आउट किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इसके बाद 95वें ओवर में ब्रॉर्ड एक बार फिर गेंदबाजी करने के लिए आए और उन्होंने इस बार एलेक्स कैरी (Alex Carey) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं