विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

Video: पुजारा को आउट करने के लिए गेंदबाज ने गेंद को हवा में लहरा दिया, खड़े-खड़े बल्लेबाज हो गया आउट

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में भारत को इंग्लैंड ने एक पारी ओर 76 रन से हरा दिया. दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम केवल 178 रन पर आउट हो गई.

Video: पुजारा को आउट करने के लिए गेंदबाज ने गेंद को हवा में लहरा दिया, खड़े-खड़े बल्लेबाज हो गया आउट
पुजारा की बनाई दीवार रोबिन्सन ने तोड़ दिया

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में भारत को इंग्लैंड ने एक पारी ओर 76 रन से हरा दिया. दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम केवल 178 रन पर आउट हो गई. टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के आखिरी 8 विकेट केवल 63 रन के अंतराल पर गिरे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन (Ollie Robinson) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोबिन्सन ने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. बता दें कि चौथे दिन कोहली और पुजारा (Cheteshwar Pujara) से काफी उम्मीद थी लेकिन रोबिन्सन ने घातक गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर लीड्स की पिच पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

ऐसा भारतीय टीम के साथ 554 टेस्ट और 89 सालों में सिर्फ दूसरी बार हुआ, सभी दिग्गज हैरान

चौथे दिन सबसे पहले पुजारा आउट हुए. दुर्भाग्य से पुजारा अपनी पारी में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और रोबिन्सन की हवा में लहराती गेंद पर चकमा खा गए और एलबी डब्लू आउट होकर पवेलियन लौटे, जिस गेंद पर भारत के दीवार कहे जाने वाले पुजारा आउट हुए उस गेंद को बल्लेबाज ने खेलने की कोशिश भी नहीं की.

दरअसल रोबिन्सन न की गेंद ने हवा में हल्की सी लहराई जिसको भांपकर पुजारा ने बल्ले से नहीं खेलने का फैसला किया और ऑफ स्टंप से बाहर अपने पांव करके गेंद को रोक लिया. जिसके बाद गेंदबाज ने एलबी डब्लू की अपील की. हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दी जिसके बाद कप्तान रूट ने रिव्यू लेने का फैसला किया. 

रिव्यू में देखा गया कि गेंद ऑफ स्टंप पर लग रही है जिसके कारण पुजारा को आउट दे दिया गया. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए और 189 गेंद का सामना किया. पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' के कहावत को अपनाकर एक एक करके आते गए और पवेलियन लौटते गए. 

James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल का करने वाले पहले गेंदबाज बने

इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच खेलकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है. सीरीज का चौथा मैच अब 2 सितंबर को ओवल के लंदन में खेला जाएगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: