विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

WI vs IND: वसीम जाफर ने चुनी पहले T20 के लिए भारतीय XI, इस दिग्गज को नहीं दी जगह

Wasim Jaffer India Playing XI: बता दें कि भारतीय टीम आज मैदान पर अपना 200वां T20I मैच खेलने उतरेगी. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान ने खेले हैं. पाकिस्तान ने 223 मैच टी-20 इंटरनेशनल में खेल लिए हैं

WI vs IND: वसीम जाफर ने चुनी पहले T20 के लिए भारतीय XI, इस दिग्गज को नहीं दी जगह
Wasim Jaffer India Playing XI:

Wasim Jaffer India Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st T20I) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में आज खेलेगा. ऐसे में पहले टी-2 के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए जाफर ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. वसीम जाफर ने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है तो वहीं, नंबर 3 पर जाफऱ की पसंद ईशान किशन बने हैं. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. नंबर 5 पर संजू सैमसन और नंबर 6 पर जाफऱ ने कप्तान हार्दिक को शामिल किया है. 

इसके अलावा जाफर ने तिलक वर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. गेंदबाजी में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को जाफर ने स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज के लिए जाफऱ की पसंद अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार बने हैं. वहीं, जाफर ने प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी है. चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे.

 बता दें कि भारतीय टीम आज मैदान पर अपना 200वां T20I मैच खेलने उतरेगी. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान ने खेले हैं. पाकिस्तान ने 223 मैच टी-20 इंटरनेशनल में खेल लिए हैं. ऐसे में भारत टी-20 इंटरनेशनल में 200 मैच खेलने वाली केवल दूसरी टीम बनेगी. भारत ने अबतक 199 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 127 मैच जीते हैं और 63 मैच में हार नसीब हुई है.

पहले टी20 के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार 

वेस्टइंडीज :
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: