विज्ञापन

'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या', भारतीय दिग्गज की शायरी सुन चकित हो गए वसीम अकरम और वकार यूनुस, VIDEO

Wasim Akram and Waqar Younis Amazed By Ex India Star Shayari: भारतीय पूर्व क्रिकेटर विवेक राजदान की शायरी के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस भी दीवाने हो गए हैं.

'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या', भारतीय दिग्गज की शायरी सुन चकित हो गए वसीम अकरम और वकार यूनुस, VIDEO
वसीम, वकार पूर्व भारतीय स्टार की शायरी से चकित

Wasim Akram and Waqar Younis Amazed By Ex India Star Shayari: ILT20 का रोमांच अपने चरम पर है. यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व क्रिकेटर भी अपने आवाज से लीग की सफलता में चार चांद लगा रहे हैं.  टूर्नामेंट का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विवेक राजदान कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे  हैं. यहां उन्होंने पाकिस्तानी समकक्षों के सामने कुछ ऐसी बात कही. जिसे सुन वसीम अकरम भी उनकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए. 

दरअसल, एमआई एमिरेट्स की पारी के ग्यारहवें ओवर के दौरान विवेक राजदान ने एक शायरी सुनाया. उन्होंने कहा, 'अपना जमाना खुद बनाते हैं अहल-ए-दिल, हम वो नहीं जिसको जमाना बना गया.' राजदान के इस शायरी को सुनने के बाद वसीम उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 'जबर्दस्त विवेक. आपकी शायरी का मजा आता है मुझे जब आप कमेंट्री करते हैं.'

यही नहीं वहां मौजूद तीसरे पाकिस्तानी कमेंटेटर वकार यूनिस ने भी विवेक की शायरी पर अपना विचार साझा किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या.'

एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाजी के दौरान दिखा दिग्गजों का हंसी मजाक 

बता दें तीनों दिग्गजों का यह मजाकिया अंदाज एमआई एमिरेट्स की बल्लेबाजी के दौरान 11वें ओवर में देखने को मिला. कुसल परेरा के आउट होने के बाद जब कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मैदान में आए. उस दौरान विवेक ने अपना शायराना अंदाज लोगों के सामने पेश किया.

159 रन बनाने में कामयाब हुई है एमिरेट्स की टीम 

लीग का सातवां मुकाबला आज (16 जनवरी 2025) एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां एमआई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला है. 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रोकना, गुस्से में कर गए कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com