विज्ञापन

विराट कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रोकना, गुस्से में कर गए कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli Gets Frustrated With Crowd At Gateway Of India: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भीड़ से परेशान होकर एक फैन को हाथ से पीछे हटाते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रोकना, गुस्से में कर गए कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO
विराट कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रोकना

Virat Kohli Gets Frustrated With Crowd At Gateway Of India: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली केवल मैदान में ही नहीं, मैदान के बाहर भी अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने एक चाहने वाले फैन के प्रति गुस्से को नहीं रोक पाए. यह वीडियो आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया का है. जहां कोहली अलीबाग में बने अपने नए घर के लिए रवाना हो रहे थे. नाव में बैठने से पहले उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. इस बीच कुछ फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. एकाएक बढ़ती भीड़ को देखकर वह परेशान हो गए. इस बीच उन्हें एक फैन को अपने हाथों से साइड करते हुए आगे बढ़ते देखा गया. जो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

भीड़ को देखकर परेशान हो गए थे विराट 

वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'भाई मेरा रास्ता मत रोको.' मगर फैंस यहां मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने अपनी मनमानी जारी रखी. जिसके बाद कोहली आखिरकार अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और तेजी से आगे बढ़ने के प्रयास में एक फैन को अपने हाथों से पीछे की तरफ धकेल दिया. 

आठ एकड़ जमीन पर फैला है कोहली का विला 

अलीबाग में स्थित विराट कोहली का आलिशान विला आठ एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है. जिसे उन्होंने साल 2022 में करीब 19 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में खरीदा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली के विला में तापमान नियंत्रित पूल, विशेष किचन, चार बाथरूम, बड़ा पार्क स्टाफ क्वार्टर समेत काफी चीजें हैं. जिसके निर्माण में इतालवी संगमरमर, प्राचीन पत्थर और तुर्की चूना पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. 

यह भी पढ़ें- 'हम दुबई में उनके खिलाफ...', पहले प्यार दूसरे पल में दे दी चेतावनी, पाकिस्तानी स्टार ने पहले भी दिया है जख्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com