विज्ञापन

'उसे नहीं पता...,' जिसपर पाकिस्तान की टीम करती है गुमान, वसीम अकरम ने उसी को बताया नकारा

Wasim Akram Big Statement: वसीम अकरम ने पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह नहीं जानते कि गेंद को बल्लेबाज से कैसे दूर रखा जाता है.

'उसे नहीं पता...,' जिसपर पाकिस्तान की टीम करती है गुमान, वसीम अकरम ने उसी को बताया नकारा
Wasim Akram

Wasim Akram Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि शाहीन को नहीं पता है कि एक बल्लेबाज के सामने गेंद को कैसे दूर रखा जाता है. TOK Sports ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अकरम के हवाले से एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है, 'उन्हें नहीं पता कि गेंद को बल्लेबाज से दूर कैसे घुमाना होता है.'

शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से उनका फॉर्म डगमगाया हुआ है. यही वजह है कि उनके देश में ही उनकी आलोचना हो रही है. एक समय था जब शाहीन के सामने दुनिया के दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाजी करते दौरान कांपते थे. 

मगर उनका खौफ अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. चोट से वापसी करने के बाद उनके पेस में कमी तो आई ही है. वह मैदान में पहले की तरह मारक भी नजर नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा लाइन लेंथ से भी उनका कंट्रोल हटा है. नतीजन मैदान में उन्हें एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए देखा जा रहा है.

यही नहीं इस बीच वह काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं. हाल के दिनों में उनकी पिच पर इतनी कुटाई हुई है कि कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़े हैं. फिलहाल वह पीएसएल 2025 में शिरकत कर रहे हैं और यहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. 

खबर लिखे जाने तक बतौर कप्तान लाहौर कलंदर्स की तरफ से शिरकत करते हुए उन्होंने नौ मुकाबलों में 24.33 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं, जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान उनकी इकॉनमी  8.11 की रही है. 

यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', बेन फॉक्स के करिश्माई कैच को देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com