
Wasim Akram on Virat kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025, IND vs AUS) में 84 रन की पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. कोहली (Virat Kohli) को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कोहली की पारी ने वसीम अकरम का दिल जीत लिया है और उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा किंग चेज मास्टर (Virat Kohli is real Chase Master ) करार दे दिया है. टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम ने माना है कि "विश्व क्रिकेट में कोहली अब सबसे बड़े और असली चेज मास्टर हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. वनडे में लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में किंग कोहली ने 8063 रन बना लिए हैं, इस मामले में वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं और मुझे लगता है कि वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से जल्द ही आगे निकल जाएंगे."

वसीम अकरम ने आगे कहा, "आप देखिए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में सचिन हैं.. रोहित है, जयसूर्या है और जैक कैलिस है .ये सभी विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े किंग हैं. इस लिस्ट में कोहली भी आ गए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोहली, तेंदुलकर से इस मामले में भी आगे निकल जाएंगे. यकीनन कोहली विश्व क्रिकेट का "असली चेज मास्टर है. "
"स्विंग ऑफ सुल्तान" ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं भारत को मुबारकबाद देना चाहूंगा. भारत ने कमाल का खेल दिखाया है और फाइनल में पहुंच गया है. भारत के फैन्स को मुबारकबाद.. अब फाइनल की बारी." बता दें कि इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी कोहली के साथ शानदार बल्लेबाजी की थी. श्रेयस ने मैच में 62 गेंद पर 45 रन बनाए थे.
सेमीफाइनल की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 49. 3 ओवर में 264 रन बनाए हैं. जिसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोहली से चेस करने के दौरान एक और बेहतरीन पारी खेली और 84 रन बनाकर आउट हुए. भले ही कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन किंग ने अपना काम कर दिया था. कोहली ने मैच में 98 गेंद का सामना किया और पारी में 5 चौके लगाने में सफलता हासिल की. कोहली ने 85.71 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और यह सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी के साथ जीत जाए,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं