विज्ञापन

AFG vs ENG: वसीम अकरम ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान क्रिकेट में दुनिया का दूसरा 'इंजमाम-उल हक'

Wasim Akram Big Statement on Rohit Sharma, वसीम अकरम ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट में दूसरा इंजमाम उल हक मानते हैं.

AFG vs ENG: वसीम अकरम ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान क्रिकेट में दुनिया का दूसरा 'इंजमाम-उल हक'
Wasim Akram viral statement on Rohit Sharma

Wasim Akram on Rohit Sharma : 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में विश्व क्रिकेट का दूसरा इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) मानते हैं. टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम ने रोहित शर्मा को सिक्सर किंग करार दिया. वसीम ने कहा कि, "रोहित जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर मुझे इंजमाम-उल-हक की याद आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित जब बल्लेबाजी करते हैं तो देखकर ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय है. इंजमाम भी उसी तरह से खेलते थे. बेहद ही आसानी से. रोहित की बल्लेबाजी को देखकर भी ऐसा ही लगता है. " (Wasim Akram big Statement on Rohit Sharma)

बता दें कि इंजमाम उल हक को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया जाता है. इंजमाम ने अपने करियर में 120 मैच खेले और इस दौरान 8830 रन बनाने में सफल रहे. इंजमाम ने टेस्ट में 25 शतक और 46 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, वनडे में इंजमाम ने 11739 रन बनाए. हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वनडे में 10 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित शर्मा वर्तमान क्रिकेट में हैं 'सिक्सर किंग'

दूसरी ओर रोहित शर्मा इस समय वनडे में 339 छक्के लगा चुके हैं. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं, शाहिद अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. हिट मैन रोहित ने अबतक वनडे में 32 शतक लगा चुके हैं. वहीं, 57 अर्धशतक उनके नाम हैं. बता दें कि रोहित वनडे में 1100 रन बना चुके हैं 

चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर पहुंच जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: