
Wasim Akram on Rachin Ravindra: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो मॉर्डन डे क्रिकेट का 'मैथ्यू हेडन' (Matthew Hayden) मानते हैं. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने रचिन रविंद्र (Rachin Ravindr) की बल्लेबाजी को देखकर उनकी तारीफ की है. वसीम ने कहा है कि उनकी बल्लेबाजी देखता हूं तो उन्हें 'मैथ्यू हेडन' की याद आती है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली और 108 रन बनाकर आउट हुए. रविंद्र का वनडे करियर में यह पांचवां शतक था.

वसीम ने टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, "मुझे इसकी बल्लेबाजी तकनीक देखकर 'मैथ्यू हेडन' की याद आ रही थी. यह गेंद को आगे से खेल रहा था. फ्रंट फुट पर आकर वह वहीं से गेंद को मार रहा था. उसकी बल्लेबाजी को देखकर एक ही प्लेयर याद आता है वह है 'मैथ्यू हेडन' .'मैथ्यू हेडन' भी आगे से ही खेलता था. मैंने उसकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया है."
बता दें कि रचिन ने अपनी 108 रन की पारी में 101 गेंद का सामना किया औऱ पारी में 13 चौके और एक छ्क्के लगाने में सफलता हासिल की. रचिन के बाद विलियमसन ने भा शानदार 102 रन की पारी खेली. दोनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंज 362 रन बना पाने में सफल रही.
इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम 312 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की ओऱ से मिलर ने 67 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मिलर का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया लेकिन उनकी टीम हार गई. रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें- मिस्बाह उल हक ने की भविष्यवाणी, भारत- न्यूजीलैंड में से इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं