Wasim Akram on Team India Win vs AUS BGT 2024: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी सबसे प्रभावशाली 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की टेस्ट जीत हासिल की. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट के चौथे दिन दोपहर में मेजबान टीम को 58.4 ओवर में 238 रन पर आउट कर दिया, जो 534 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
भारत की जीत पर वसीम अकरम ने कहा
वसीम अकरम ने टीम इंडिया की पर्थ में जीत पर कहा, "मैंने पिछले 40 वर्षों में किसी भी अन्य टीम को ऑस्ट्रेलिया में इतने प्रभावशाली अंदाज में टेस्ट मैच जीतते नहीं देखा है."
भारत ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर ऑलआउट कर 295 रनों की बड़ी जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से भारत को टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है और अब एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी मैचों में उसे ऐसा करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं