विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

'स्विंग के बादशाह' वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनीरा से रचाई शादी

'स्विंग के बादशाह' वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनीरा से रचाई शादी
कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनीरा थॉम्पसन के साथ शादी करके ज़िन्दगी की नई पारी शुरू की है। वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा का वर्ष 2009 में निधन हो गया था, और अब उन्होंने शनीरा थॉम्पसन से पिछले सप्ताह लाहौर में विवाह किया।

अपने जमाने के 47-वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, "मैंने पिछले सप्ताह लाहौर में एक साधारण समारोह में शनीरा से शादी की... यह मेरे लिए, मेरी पत्नी के लिए और मेरे बच्चों के लिए नई ज़िन्दगी की शुरुआत है..."

30-वर्षीय शनीरा इस महीने के शुरू में कराची आई थी, और उसके बाद वह लाहौर रवाना हो गईं। 'स्विंग के बादशाह' कहे जाने वाले वसीम अकरम के पिता आजकल बीमार हैं, इसलिए कुछ ही परिजनों की मौजूदगी में 'चट मंगनी पट ब्याह' कर दिया गया। पूर्व तेज गेंदबाज ने घुटने के बल बैठकर शनीरा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 12 अगस्त को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए।

अकरम की पहली पत्नी हुमा का 25 अक्टूबर, 2009 को कई अंगों के काम नहीं करने के कारण भारत के चेन्नई में निधन हो गया था। पहली पत्नी से उनके दो पुत्र तैमूर और अकबर हैं। जनसंपर्क से जुड़ी शनीरा से अकरम की मुलाकात वर्ष 2011 में मेलबर्न में हुई थी। शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और वह उर्दू सीख रही हैं।

अपने करियर में 104 टेस्ट मैच और 356 वन-डे खेलने वाले वसीम अकरम ने कहा, "शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और हमारी भाषा सीख रही है... वह मेरे बेटों के बहुत करीब है और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है... मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के लोग तथा दुनिया-भर में हमारे मित्र और प्रशंसक हमें दुआएं और समर्थन देंगे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, शनीरा थॉम्पसन, वसीम अकरम की शादी, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, Wasim Akram, Wasim Akram Marriage, Shaniera Thompson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com