विज्ञापन

पैट कमिंस नहीं, वसीम अकरम ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज

Wasim Akram on modern great in Workd cricket: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज मानते हैं.

पैट कमिंस नहीं, वसीम अकरम ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज
Who is Best Bowler in modern day cricket, Wasim Akram react on it
  • जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेकर वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया था
  • भारत के वरुण आरोन ने बुमराह को वसीम अकरम से बेहतर गेंदबाज करार दिया था, जिससे विवाद शुरू हुआ
  • वसीम अकरम ने बुमराह की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना अपने दौर से असंभव करार दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah: वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह में कौन है सबसे बेहतरीन गेंदबाज? इस बात को लेकर बहस होते रहती है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे. बुमराह ने अकरम को पछाड़कर इस कारनामें को पूरा किया था. जिसके बाद भारत के वरुण आरोन ने बुमराह को अकरम से बेहतर गेंदबाज करार दिया था, जून में, आरोन ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार पांच विकेट लेने के बाद यह दावा करके क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी थी कि बुमराह “वसीम अकरम से बेहतर” हैं.  आरोन के बयान  पर पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. (Wasim Akram on Jasprit Bumrah)

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने इस दावे पर आश्चर्य व्यक्त किया, जबकि श्रीलंकाई ऑलराउंडर फरवीज महारूफ ने बुमराह को आज के सभी प्रारूपों में सबसे कठिन गेंदबाजों में से एक बताया. उन्होंने बुमराह के दबदबे पर बात करते हुए कहा था कि, बुमराह में भी वही बात है जो हमारे समय में वसीम अकरम में हुआ करती थी. जिसके बाद यह बहस तेज हो गई है कि क्या बुमराह, वसीम अकरम से बेहतरीन गेंदबाज हैं. इस बहस को लेकर आखिरकार वसीम अकरम ने चुप्पी तोड़ी है.  (Wasim Akram breaks silence on comparison with Jasprit Bumrah)

Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में जियो न्यूज़ के कार्यक्रम 'हंसना मना है' में अकरम ने वर्तमान पीढ़ी के क्रिकेट गेंदबाजों पर अपने विचार साझा किए, अतीत और वर्तमान खिलाड़ियों के बीच तुलना पर विचार करते हुए अपनी राय दी.  अकरम ने बुमराह की असाधारण प्रतिभा के बारे में बात की और पूर्व क्रिकेटरों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर भी जवाब दिया. (Akram on Jasprit Bumrah vs Wasim Akram)

'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम ने बुमराह (Akram on Bumrah) को लेकर कहा, "जसप्रीत बुमराह दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं. इसमें कोई शक नहीं. उनका एक्शन बेहद अनोखा है और उनकी गति भी लाजवाब है. जैसा कि मैंने कहा, "90 के दशक और अब के गेंदबाजों की तुलना करना नामुमकिन है. वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं, मैं बाएं हाथ का गेंदबाज था." (Wasim Akram, Pakistani cricket commentator and coach, Asia Cup 2025,  Wasim Akram says 'Jasprit Bumrah is world class)

Latest and Breaking News on NDTV

59 साल के दिग्गज पूर्व पाक गेंदबाज ने समकालीन खिलाड़ियों और अलग-अलग दौर की अलग-अलग शैलियों को लेकर चल रही बहसों पर विचार साझा किया और उन चर्चाओं के बारे में भी खुलकर बात की जो वह अक्सर ऑनलाइन देखते हैं. अकरम ने कहा, "हम सोशल मीडिया पर बहस देखते रहते हैं. जैसे किसी और की शादी में दखलंदाज़ी करना..लोग पागल हो रहे हैं.  न मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है, न ही उसे. ये पूर्व क्रिकेटर आपस में ही लड़ रहे हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

अकरम ने मौजूदा खिलाड़ी के कौशल की भी प्रशंसा की, पीढ़ियों के बीच के अंतर को उजागर करते हुए आधुनिक प्रतिभा को भी स्वीकार किया. स्विंग ऑफ सुल्तान ने कहा,  "बुमराह एक आधुनिक महान गेंदबाज हैं. हम अपने दौर के थे. हमने अपना काम किया, अलग-अलग गेंदबाजों ने अपना काम किया. लेकिन मुझे कहना होगा कि यह गेंदबाज बहुत दिलचस्प है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com