
अकरम का मानना है कि हफीज को केवल बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, गेंदबाजी छोड़कर बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करिए
- तीसरी बार हफीज के एक्शन को अवैध पाया गया है
- आईसीसी ने उन्हें बॉलिंग से कर दिया है निलंबित
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बार-बार आईसीसी के ''रडार'' में आ रहे पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. वसीम अकरम ने कहा है कि अपने क्रिकेट करियर को लंबा खींचने के लिए हफीज को गेंदबाजी को छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक अकरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब हफीज को गेंदबाजी छोड़ देनी चाहिए. उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए. अपनी बल्लेबाजी पर और कड़ी मेहनत करनी चाहिए.’
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
अकरम ने कहा कि आईसीसी मैच अधिकारियों के हफीज की शिकायत करने और इस आलराउंडर के गेंदबाजी परीक्षण में विफल होने से पहले ही उन्हें अपनी गेंदबाजी को लेकर फैसला करना चाहिए था. अकरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हफीज ने यह महसूस नहीं किया कि वह काफी गेंदबाजी कर रहा है और जब वह काफी गेंदबाजी करता है तो थक जाता है जो स्वाभाविक है और मुझे लगता है कि तभी उसकी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ती है जो आईसीसी की स्वीकृत सीमा है.’ (इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें
PSL 2021: हफीज़ ने जड़े छक्के तो बौखलाए सरफराज़ अहमद ने गेंदबाज को बुलाकर खूब लगाई डांट - देखें Video
PSL 2020: बल्लेबाजी छोड़ टॉयलेट करने गए मोहम्मद हफीज, कीपर बोला- '2 ओवर से कह रहा है...' - देखें Video
ट्विटर पर भिड़ गए तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर, रमीज़ राजा का उड़ा मजाक, तो बोले- 'शोएब मलिक साहब, आप मुझे...'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com