विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

हम पूरी तरह से नई टीम चाहते थे : गैरी कर्स्टन

हम पूरी तरह से नई टीम चाहते थे : गैरी कर्स्टन
नई दिल्ली:

वीरेंद्र सहवाग को टीम में बरकरार नहीं रखने के फैसले को लेकर चर्चाओं के लंबे दौर के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि पूरी नई टीम चुनने का फैसला पहले से लिया गया था।

कर्स्टन ने कहा, नीलामी के समय ही हमने पूरी नई टीम चुनने का फैसला किया था। हम पिछले साल के एक भी खिलाड़ी को टीम में नहीं रखना चाहते थे। हम नई टीम चाहते थे। यह फैसला सही था या नहीं लेकिन यही विकल्प था। नए कप्तान केविन पीटरसन और कुछ नए खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के पहले दिन कर्स्टन ने टीम के तालमेल पर अधिक जोर दिया।

उन्होंने कहा, मैच से पहले आठ दिन बचे हैं और आपस में तालमेल बहुत जरूरी है। सभी को एक-दूसरे की सोहबत का लुत्फ लेना होगा। आईपीएल में कोचिंग कर्स्टन के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह नई चुनौती है और मैं इसके लिए बेकरार हूं। भारत लौटना मुझे अच्छा लगा। मुझे हमेशा से पता था कि मैं कभी ना कभी लौटूंगा। मुझे टी20 क्रिकेट पसंद है और मैंने लगभग सारे मैच देखे हैं। युवराज सिंह के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स के बारे में बोलूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैरी कर्स्टन, दिल्ली डेयरडेविल्स, वीरेंद्र सहवाग, Delhi Daredevils, Gary Kirsten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com