घरेलू मैदान पर कोहली को खेलते हुए देखने की कीमत 53,000 रुपये! जानें अन्य टीमों के क्या हैं दाम

Want To See Virat Kohli In IPL? आईपीएल 2024 में दिन प्रतिदिन बन रहे और टूट रहे रिकॉर्ड के बीच एक नया आंकड़ा देखने को मिल रहा है. आरसीबी की टीम को देखने के लिए करीब 53,000 रुपये का टिकट लेना पड़ सकता है.

घरेलू मैदान पर कोहली को खेलते हुए देखने की कीमत 53,000 रुपये! जानें अन्य टीमों के क्या हैं दाम

Virat Kohli

Want To See Virat Kohli In IPL? आईपीएल 2024 के शुरू हुए करीब 4 सप्ताह हो गए हैं. इस बीच कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं और ध्वस्त हुए हैं. दिन प्रतिदिन बन रहे और टूट रहे रिकॉर्ड के बीच एक नया आंकड़ा देखने को मिल रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अगर कोई क्रिकेटप्रेमी आखिरी समय में आरसीबी के मैच के लिए टिकट प्राप्त करना चाहता है तो उसे करीब 52938 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति मैच के समय और स्थान पर भी निर्भर करती है. 

जारी सीजन में बीसीसीआई की ओर से सभी टीमों को अधिकार दिया गया है कि वह अपने मन मुताबिक टिकटों की कीमत तय कर सकते हैं. DDCA के सचिव राजन मनचंदा ने बातचीत के दैरान कहा कि सभी टीमें अपने हिसाब से टिकटों की दाम तय कर रही हैं. हम उन्हें केवल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके दे रहे हैं. 

आईपीएल 2024 में क्रिकेटप्रेमियों को अबतक आरसीबी का मैच देखना सबसे महंगा पड़ा है. घरेलू मैदान पर कोहली एंड कंपनी को देखने के लिए कम से कम 2300 रुपये खर्च करने पड़े हैं. वहीं अधिकतम राशि 52938 रुपये पड़ा है. 

आईपीएल 2024 में सभी टीमों के उच्चतम और न्यूनतम टिकटों की राशि 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर - न्यूनतम 2300 रुपये - उच्चतम 52938 रुपये
लखनऊ सुपर टाइटंस - न्यूनतम 499 रुपये - उच्चतम 20000 रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - न्यूनतम 750 रुपये - उच्चतम 28000 रुपये 
मुंबई इंडियंस - न्यूनतम 990 रुपये - उच्चतम 18000 रुपये 
गुजरात टाइटंस - न्यूनतम 499 रुपये - उच्चतम 20000 रुपये 
चेन्नई सुपर किंग्स -  न्यूनतम 1700 रुपये - उच्चतम 6000 रुपये 
दिल्ली कैपिटल्स - न्यूनतम 2000 रुपये - उच्चतम 5000 रुपये 
राजस्थान रॉयल्स - न्यूनतम 500 रुपये - उच्चतम 20000 रुपये 
सनराइजर्स हैदराबाद - न्यूनतम 750 रुपये - उच्चतम 30000 रुपये 
पंजाब किंग्स - न्यूनतम 750 रुपये - उच्चतम 9000 रुपये

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- 'शाहरुख खान सर से मिलवाओ यार': स्टार बल्लेबाज की इच्छा थी मिलने की, किंग खान ने तो गले से लगा लिया