यह ख़बर 21 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

'देखो और इंतज़ार करो' अच्छी स्थिति नहीं, लेकिन हम अपनी वजह से यहां हैं : विराट कोहली

हैदराबाद:

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) की हार से निराश कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम को आईपीएल-7 के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना जानने के लिए अब 'देखो और इंतजार करो' की नीति अपनानी होगी।

टीम आरसीबी ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सात विकेट से हार गई थी। आरसीबी फिलहाल अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे अभी दो मैच और खेलने हैं, लेकिन अगले दो मैचों में जीत से भी वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनका भाग्य अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।

विराट कोहली ने मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इस मैच से पहले सब कुछ हमारे हाथ में था... हमें चीजें अपने नियंत्रण में रखने के लिए यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन अब हमें 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलना होगा... हमें अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी गौर करना होगा... उम्मीद है कि हमें अनुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन यह अच्छी स्थिति नहीं है...''

विराट कोहली ने कहा, ''हम पिछले साल भी इस तरह की स्थिति में थे, लेकिन हम अच्छी क्रिकेट खेलकर उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां चीजें हमारे नियंत्रण में थीं, और हम तय कर सकते थे कि हमें आखिरी तीन मैच कैसे खेलने हैं... लेकिन इस साल हम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए...''

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इसलिए भी निराश थे कि उनकी अच्छी पारी टीम के काम नहीं आई। इस मैच में उन्होंने 67 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्होंने कहा, ''आखिर में हम अपनी रणनीति के अनुसार खेल नहीं दिखा पाए और हमें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा... सनराइजर्स ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया... हमने भी अच्छी वापसी की, लेकिन अंत अच्छा नहीं कर पाए... मेरे कहने का मतलब है कि जब दो ओवर में 22 रन चाहिए थे, तब हम अच्छी स्थिति में थे, और हमें इसका बचाव करना चाहिए था... यदि आप यॉर्कर नहीं कर सकते तो फिर आखिरी ओवरों में आपको नुकसान उठाना पड़ेगा...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विराट कोहली ने कहा कि गेंदबाजी विभाग की कमजोरियों के कारण आरसीबी को सनराइजर्स के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा, ''टी-20 में मैच छोटा होता है और आपको केवल दो अच्छे ओवरों की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि मैच में वापसी के लिए चार अच्छे ओवरों की दरकार होती है... मेरा मानना है कि हमने 50 प्रतिशत अच्छी गेंदें कीं, लेकिन इसके बाद हमने उन क्षेत्रों में गेंद की, जहां नहीं करनी चाहिए थी... और आखिर में हमने इसी से मैच गंवाया...''