विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

वीवीएस लक्ष्मण को आगामी रणजी सत्र में बंगाल के अच्छे प्रदर्शन की है उम्मीद

वीवीएस लक्ष्मण को आगामी रणजी सत्र में बंगाल के अच्छे प्रदर्शन की है उम्मीद
वीवीएस लक्ष्मण (फाइल फोटो)
कोलकाता: टीम इंडिया के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आगामी रणजी सत्र में बंगाल के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि वह 1990 के बाद पहली बार रणजी खिताब जीतेगा। लक्ष्मण बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम के तहत बल्लेबाजी सलाहकार हैं। उन्होंने विजन 2020 शिविर के आखिरी दिन कहा  कि यह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने की बात है। हम तकनीकी पहलू पर काम कर रहे हैं।

यह सत्र सफल होगा
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि यह सत्र सफल होगा। मैं उन्हें अपनी ताकतों को समझने की सलाह दूंगा। हर किसी में अनूठी प्रतिभा होती है और सभी की खेलने की शैली अलग होती है। अच्छी बात यह है कि मैच अभ्यास का अभाव नहीं है। तीन दिवसीय सुपर लीग भी अच्छी पहल है। ज्यादा मैच खेलने से प्रदर्शन बेहतर होगा। पिछले सत्र में बंगाल टीम में कथित गुटबाजी थी और लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कप्तानी छोड़ दी थी जो अब राज्य के खेलमंत्री हैं। वहीं कप्तान मनोज तिवारी और दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर के बीच भी लड़ाई हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, रणजी सत्र, बंगाल टीम, VVS Laxman, Season, Bengal Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com